• October 18, 2016

खंड के सरपंच, ग्राम सचिव व पटवारियों की बैठक – एसडीएम

खंड के सरपंच, ग्राम सचिव व पटवारियों की बैठक – एसडीएम

बहादुरगढ़, 18 अक्टूबर— केंद्र व प्रदेश सरकार के फ्लैगशीप कार्यक्रमों के बेहतर ढंग से क्रियांवयन के लिए मंगलवार को एसडीएम मनीषा शर्मा ने बीडीपीओ हाल में बहादुरगढ़ खंड के सरपंच, ग्राम सचिव व पटवारियों की बैठक ली।

बैठक में एसडीएम शर्मा ने पंचायत प्रतिनिधियों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाते हुए जनहितकारी नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू करने में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति भी सभी को अपनी नैतिक जिम्मेवारी का निर्वहन करना होगा तभी सुखद वातावरण की परिकल्पना सार्थक होगी। 18-sdm-meeting

खेतों में पराली या अवशेष जलाने वालों को करें सचेत
बैठक में एसडीएम मनीषा शर्मा ने पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेतों में पराली या अवशेष जलाना पर्यावरण प्रदूषण की दिशा में गंभीर विषय है, ऐसे में आमजन को जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि लोगों को बताएं कि अगर कोई पराली जलाता हुआ पाया जाता है तो वह पर्यावरण के नुकसान की भरपाई देने के लिए उत्तरदायी होगा।

उन्होंने बताया कि दो एकड़ भूमि तक 2500 रूपए प्रति घटना, दो से पांच एकड़ भूमि तक 5000 रूपए प्रति घटना तथा पांच एकड़ से ज्यादा भूमि पर 15000 रूपए प्रति घटना के रूप में वसूल किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि खेतों में पर्यावरण के प्रति सभी की जिम्मेवारी बनती है कि एकजुट होकर सभी आगे आएं।

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा करकट न जले इसके लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गंभीरता से मोनिटरिंग करे। उन्होंने कहा कि पराली को मशीन से काटकर पशुओं को चारा बनाने, गत्ता मिल में पराली को बेचकर धन कमाया जा सकता है।

खुले में शौच मुक्त बनाने में सहभागी बनें

एसडीएम शर्मा ने बताया कि झज्जर जिला स्वच्छता की ओर आगे बढ़ रहा है जिसमें हर व्यक्ति की सक्रिय भागीदारी है। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ ब्लाक के 63 गांवों को कलस्टर स्तर पर बांटते हुए खुले में शौच मुक्त बनाने की सार्थक पहल की जा रही है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ ग्राम सचिव को अपडेट रिपोर्ट देने के निर्देश दिए ताकि गांवों को शौचालय मुक्त बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए जाएं।

उन्होंने कहा कि सभी को टीम भावना के साथ कार्य करते हुए स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण)को सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि उपमंडल के अंतर्गत लगे ईंट भ_ों पर श्रमिकों के लिए शौचालय की उपलब्धता भट्टा मालिक सुनिश्चित करे।

स्वर्ण जयंती वर्ष में मनेगा झज्जर उत्सव
ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से हुई बातचीत में एसडीएम मनीषा शर्मा ने कहा कि एक नवंबर से हरियाणा प्रदेश में स्वर्ण जयंती वर्ष मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण की पहल पर झज्जर जिले में स्वर्ण जयंती वर्ष को गरीमामय ढंग से मनाया जाएगा और झज्जर उत्सव के रूप में जिला सहभागी बनेगा। उन्होंने कहा कि स्वर्ण जयंती वर्ष में गांवों के गौरवमय इतिहास को लिखा जाएगा और इसके लिए सरपंच पूरे फैक्ट के साथ गांव की महान शख्सियत, विशेष उपलब्धी को रेफ्रेंस देकर प्रस्तुत करें। साथ ही गांवों में ग्राम गौरव पट्ट भी बनेंगे जिस पर गांव का गरिमामय इतिहास इंगित होगा।

जमाबंदी कार्य में तेजी लाएं
एसडीएम शर्मा ने उपमंडल के पटवारी व कानूनगो को जमाबंदी कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही राजस्व विभाग में रिकवरी भी नियमित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जमाबंदी का रिकार्ड भी अपडेट रखें।

विधिक सेवा प्राधिकरण दे रहा है निशुल्क कानूनी जानकारी
बैठक में उपमंडल विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सतेंद्र दहिया ने ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से प्रदत्त की जा रही सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उपमंडल स्तर पर विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से समयानुसार जागरूकता कैंप का आयोजन किया जाता है और आमजन को उनके अधिकारों के प्रति सजग करते हुए एडीआर सैंटर की ओर से निशुल्क जानकारी मुहैया कराई जाती है।

इस मौके पर बीडीपीओ रामफल सिंह, तहसीलदार मातूराम, कृषि विभाग से एसडीओ सुनील कौशिक, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से वैज्ञानिक डा.कीर्ति ग्रो सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply