- July 27, 2015
क्षुब्ध छात्रा के आत्मदाह के बाद पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह निलंबित – मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
हमीरपुर (उत्तरप्रदेश)- मनचले की पिटाई और छेड़छाड़ से क्षुब्ध छात्रा के आत्मदाह करने के बाद बिवांर में दूसरे दिन भी तनाव रहा। इस घटना को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गंभीरता से लेते हुए हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह को निलंबित कर दिया है।
विदेश दौरे पर गए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से फोन पर हमीरपुर के हालात की जानकारी लेने के बाद यह निर्देश दिए हैं। उन्होंने पूरे मामले की मजिस्ट्रेटी जांच कराने को कहा है। मुख्यमंत्री ने घटना में मारे गए युवक के परिजनों को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है।
बिवांर निवासी राजकुमार खरे की पुत्री सुकृति उर्फ रन्नो (17) ने शनिवार सुबह घर में मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगा ली थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। कस्बे के जितेंद्र यादव और उसके भाई भूरा यादव से की छेड़छाड़ से तंग आकर सुकृति ने खुदकुशी की थी। इसके बाद शाम करीब पांच बजे छात्रा का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा तो जनाक्रोश फूट पड़ा।
भीड़ का पुलिस से हिंसक टकराव हो गया। पुलिस की तरफ से चली गोली में बिवांर निवासी रोहित पांडेय (26) पुत्र राकेश पाण्डेय की भी देर रात सदर अस्पताल में मौत हो गई, जबकि कल्लू खां व जयकरन गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका इलाज कानपुर में चल रहा है।
उधर, रविवार को एसपी ने थानाध्यक्ष बिवांर गिरेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया। इलाहाबाद जोन के प्रभारी आईजी भगवान स्वरूप ने बताया कि घटना के मुख्य आरोपी जितेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की मजिस्ट्रेटी जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी।
हालात का जायजा लेने मंडलायुक्त डॉ.कल्पना अवस्थी, डीआईजी ज्ञानेश्वर तिवारी भी पहुंचे। इसके अलावा एसपी बांदा, एएसपी महोबा, फतेहपुर, कानपुर की पुलिस फोर्स के साथ ही पीएसी और आरआरएफ की टुकड़ी लगाई गई है।