• September 4, 2018

शिक्षक दिवस सम्मान समारोह– तीन जिला कलक्टर सम्मानित

शिक्षक दिवस सम्मान समारोह– तीन जिला कलक्टर  सम्मानित

जयपुर—— अमरूदों के बाग में 5 सितम्बर को होने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में इस बार शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए तीन जिला कलक्टरों को भी सम्मानित किया जाएगा।

शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि समारोह में चूरू जिले के जिला कलक्टर श्री मुक्तानन्द अग्रवाल, हनुमानगढ़ के श्री दिनेश जैन और झुन्झुनू के श्री दिनेश यादव को राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

श्री देवनानी ने बताया कि सम्मान समारोह में इस बार 31 शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य परिणाम के आधार पर ‘राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित होने वाले शिक्षकों में 26 माध्यमिक शिक्षा के, 3 प्रारंभिक शिक्षा के तथा 2 संस्कृत शिक्षा के शिक्षक सम्मलित हैं।

उन्होने बताया कि इसी प्रकार राज्य के सभी 33 जिलों में से एक-एक उत्कृष्ट शिक्षक को ‘श्रीगुरूजी सम्मान पुरस्कार’ से सम्मानित किया जायेगा। इन्हें सम्मान स्वरूप 11-11 हजार रूपये राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में राज्य स्तर पर सम्मानित होने वाले 31 शिक्षकों, श्री गुरूजी पुरस्कार सम्मान से सम्मानित होने जा रहे 33 शिक्षकों के साथ ही 3 जिला कलक्टरों एवं 53 अन्य अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों एवं सर्व शिक्षा, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा अभियान के शिक्षकों, अधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

बिड़ला सभागार में मंगलवार सांय होगी रंगारंग सांस्कृतिक संघ्या ‘सृजन’
शिक्षक दिवस के राज्य स्तरीय सम्मान समारोह के उपलक्ष्य में मंगलवार को स्थानीय बिड़ला सभागार में रंगारंग सांस्कृतिक संध्या ‘सृजन’ का आयोजन किया जाएगा।

सायं 6 बजे आयोजित होने वाली इस सांस्कतिक संध्या में शिक्षक कलाकारों द्वारा लोक एवं शास्त्रीय संगीत, नृत्य एवं नाट्य की आकर्षक प्रस्तुतियां की जाएगी। समारोह की मुख्य अतिथि उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी होंगी जबकि समारोह की अध्यक्षता शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी करेंगें।

शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाली ‘सृजन’ सांस्कृतिक संध्या में अघिकाधिक भागीदारी कर शिक्षक कलाकारों की होसला अफजाही करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज की नींव का निर्माण करते हैं। उनका सम्मान हमारी गौरवमयी परम्परा है।

समारोह की तैयारियों प्रभावी रूप में किए जाने के दिए निर्देश

शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने अधिकारियेां को निर्देश दिए हैं कि राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस सम्माान समारोह की तैयारियों को प्रभावी रूप में अंजाम दिया जाए। उन्होंने समारोह स्थल पर शिक्षकों के आगमन एवं उनके सम्मान के साथ ही उनके लिए व्यवस्थाओं का समुचित रूप में किए जाने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी।

उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि राज्य सरकार इस बार वृहद स्तर पर शिक्षकों के सम्मान को अमलीजामा पहनाने जा रही है। उन्होनें कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के कुशल नेतृत्व में शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियॉं अर्जित की गयी है।

कभी देश में 26 वें स्थान पर रहने वाला राजस्थान आज शिक्षा में दूसरे स्थान पर आ गया है। उन्होंने वृहद स्तर पर शिक्षकों के सम्मान की पहल अपने आप मे ंमिसाल है। उन्होंने सम्मान समारोह को गरिमापूर्ण ढंग से मनाए जाने और आवश्यक व्यवस्थाओं को प्रभावी रूप में अंजाम दिए जाने के निर्देश दिए हैं।

तैयारी स्थल का लिया प्रमुख शासन सचिव ने लिया जायजा-

शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री नरेशपाल गंगवार ने सोमवार को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह स्थल अमरूदों के बाग का जायजा लिया। उन्होंने विभिन्न विभागों के समन्वय से वहां सम्मान समारेाह की हो रही तैयारियों की समीक्षा की तथा प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सम्मान समारोह के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य करे।

इस दौरान समग्र शिक्षा अभियान के आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा, निदेशक शिवांगी स्वर्णकार, माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक श्री नथमील डीडेल आद ने भी मौके पर की जा रही तैयारियों का अवलोकन कर वहां पर समुचित व्यवस्थाएं और प्रबंध सुनिश्चित किए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

—-

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply