• December 24, 2016

क्रिसमश डे – दर्पण स्पेशल स्कूल

क्रिसमश डे – दर्पण स्पेशल स्कूल

झज्जर। दर्पण इंस्टीच्यूट ऑफ रिहेबिलिटेशन एंड रिसर्च सेंटर में शनिवार को विशेष बच्चों ने क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया। एक बच्चे को सांता क्लॉज बनाकर बच्चों को चॉकलेट वितरण की गई। बच्चों ने ‘जिंगल बेल..’ गाकर बुधवार को एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी। समारोह में छोटे बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।

निदेशक राकेश कुमार ने बच्चों को क्रिसमस डे के बारे में बताया और प्रभु यीशु से संबंधित कुछ रोचक बातों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में 25 दिसंबर को क्रिसमस के रूप में मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से साबित किया है कि वे किसी से कम नहीं है। वे अपनी क्षमता से बढक़र कार्य कर सकते हैं। विशेष बच्चों के माता-पिता को भी सोच बदलकर अपने बच्चे को बेहतर शिक्षा दिलानी चाहिए।

इस मौके पर सेवानिवृत सूबेदार मेजर जोगेन्द्र सिंह, विशेष शिक्षक प्रवेश, संदीप, प्रवीन, सीमा, पूनम, कैलाश डागर, रूबी, राजेश, विकास नांदल के अलावा सभी विशेष विद्यार्थी उपस्थित थे।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply