• August 8, 2016

क्या हक मिला है हमे कि हम दलितों को प्रताड़ित करें ? :- पीएम मोदी

क्या हक मिला है हमे कि हम दलितों को प्रताड़ित करें ? :- पीएम मोदी

हैदराबाद  ( आईबीएन-7) —————- हैदराबाद में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने हाल ही में देश के अलग अलग हिस्से में दलितों पर हुए अत्याचार पर पहली बार बयान दिया है।

पीएम ने कहा हजारों साल से हमारे समाज में कुछ बुराइयां आई है, लेकिन महापुरुषों ने इन बुराइयों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है, आजादी के 70 साल बाद भी हमारे समाज में बुराइयां है और वो विकृत रूप लेकर बाहर निकल रही है।

उन्होंने कहा कि क्या हक मिला है हमे कि हम दलितों को प्रताड़ित करें ? उन्होंने क्या कम झेला है जो अब भी उन्हें प्रताड़ित किया जाए ?

अगर किसी को हमला करना हैं तो मुझ पर करें लेकिन दलितों पर नहीं। कोई शास्त्र इसकी अनुमति नहीं देता और हम वासुदेव कुटुम्बकम की बात करते है और क्या कारण है की अपने दलितों को हम प्यार नहीं दे सकते ?

 पूरी दुनिया और देश हमे इसके लिए माफ़ नहीं करेगा व पीएम ने आगे कहा कि  उन्हें प्रताड़ित करने का हक किसने दिया है ? ये दलितों की राजनीति करने वाले ठेकेदार जानते है कि मोदी सरकार जो काम कर रही है ये बात अगर दलितों के गले उतर गई तो आने वाले 50 साल तक इस पार्टी को कोई तोड़ नहीं पाएगा।

उन्होंने कहा कि मैं  देश में सैफरन रेवोलुशन चाहता हूँ. लोगों के कान खड़े हो जाते है जब मैं सैफरन की बात करता हूँ। ये एनर्जी का रंग है.देश में एनर्जी के लिए रेवोलुशन की बात करता हूँ। कृषि में दूसरा हरित क्रांति आएगी कृषि में टेक्नोलॉजी लाने से। श्वेत क्रांति लाना है।

जिस भ्रष्टाचार के खिलाफ हमने लड़ाई छेड़ी है उसके चलते हमारी सरकार पर एक दाग नहीं लगा। हैदराबाद इतिहास बनाने की और है। मेरे सामने संगठन की शक्ति का नज़ारा है। बड़ी से बड़ी जनसभा करना मुश्किल नहीं है।

गौरक्षकों पर प्रहार जारी रखते हुए मोदी ने रविवार को तेलंगाना में एक रैली को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने लोगों से इन ‘फर्जी’ रक्षकों से सचेत रहने को कहा जो समाज और देश को बांटना चाहते हैं और राज्यों से इन्हें कड़ा दंड देने को कहा।

पशुओं को देश की सम्पत्ति बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग गौरक्षा के नाम पर समाज में तनाव पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘मैं देशवासियों को बताना चाहता हूं कि ऐसे फर्जी गौरक्षकों से सेचत रहें।’ प्रधानमंत्री ने राज्यों से ऐसे लोगों की पहचान करने को कहा जो समाज के तानेबाने को नष्ट करना चाहते हैं और इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

 

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply