- June 8, 2016
कौशल विकास से बदल रही देश की तस्वीर – केन्द्रीय कौशल विकास मंत्री
जयपुर ————– देश तीव्र गति से विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है उसकी विकासात्मक दशा और दिशा बदल रही है और यह सब समस्त जन की भागीदारी से संभव हो रहा है। यह उद्गार केन्द्रीय कौशल विकास एवं संसदीय कार्य मामलात विभाग के मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी ने महाराणा प्रताप जयंति के अवसर पर महाराणा प्रताप सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने देश की स्वतंत्रता और स्वाभिमान को बनाने एवं बरकरार रखने वाले स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों एवं वीर योद्धाओं को नमन करते हुए कहा कि देश सदैव से समस्त लोगों की भागीदारी से ही आगे बढ़ा है, चाहे वह कौशल किसी भी क्षेत्र का रहा हो परंतु किसी न किसी रूप में प्रत्येक समाज व व्यक्ति ने राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दिया और वर्तमान में सरकार भी प्रत्येक व्यक्ति के हाथों में निहित उस रचनात्मक कला का विकास कर देश को विकास के सर्वोच्च शिखर पर ले जाने का हर संभव प्रयास कर रही है।
केन्द्रीय मंत्री रूड़ी ने केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं ‘बेटी बचाओं- बेटी पढ़ाओं’, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, निर्मल भारत अभियान सहित महत्वपूर्ण योजना की जानकारी देते हुए इसके व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का आह्वान किया।
समारोह में ऊर्जा राज्य मंत्री पुष्पेन्द्रसिंह राणावत ने भी महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेकर सहयोग व समन्वय अपना कर आगे बढ़ने का आह्वान किया। सामान्य प्रशासन, राजस्थान स्टेट मोटर गैराज, लेखन व मुद्रण राज्यमंत्री जीतमल खांट ने महाराणा प्रताप के शौर्य व बलिदान से प्रेरणा लेकर समाज के सर्वागीण विकास में अहम भागीदारी निभाने तथा समन्वय के साथ राष्ट्र विकास में योगदान देने का आह्वान किया।
समारोह में केन्द्रीय कौशल विकास एवं संसदीय कार्य मामलात विभाग के मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी को अभिनंदन पत्र व साहित्य भेंट किया गया।