• January 21, 2015

कौशल विकास : राजस्थान देश में टॉप : गोल्ड कैटेगिरी ट्रॉफी

कौशल विकास : राजस्थान देश में टॉप : गोल्ड कैटेगिरी ट्रॉफी

जयपुर – युवाओं को रोजगार के लिए कौशल विकास कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की पहल को देश में सराहा गया है। दिल्ली में एसोचैम द्वारा मंगलवार को आयोजित स्किल समिट में राजस्थान को स्किल डेवलपमेन्ट कार्यक्रमों के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार दिया गया।

केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री बंडारू दत्तात्रय ने स्किल डेवलपमेन्ट के सर्वश्रेष्ठ राज्य की गोल्ड कैटेगिरी ट्राफी राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री गौरव गोयल को प्रदान की।

एसोचेम द्वारा भारत सरकार के स्किल मंत्रालय, एमएसएमई मंत्रालय और खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय के सयुंक्त सहयोग से आयोजित स्किल समिट में देश के सभी राज्यों से प्रविष्टियां आमंन्त्रित की गई थीं, जिनका ज्युरी द्वारा विश्लेषण किया गया।

राजस्थान की ओर से आर.एस.एल.डी.सी. के प्रबन्ध निदेशक श्री गौरव गोयल द्वारा प्रदेश में कौशल विकास कार्यक्रमों के प्रयास एवं अभिनव कार्यक्रमों के सम्बन्ध में एक प्रस्तुतीकरण दिया गया। प्रस्तुतीकरण के पश्चात राजस्थान राज्य की स्किल डेवलपमेन्ट गतिविधियों हेतु सर्वश्रेष्ठ राज्य का प्रथम पुरस्कार हेतु चयन किया गया। द्वितीय स्थान पर आन्ध्र प्रदेश राज्य रहा।

श्री गोयल ने इस ट्रॉफी को प्रदेश के कुशल युवाओं की उपलब्धि बताया जो किसी हुनर को सीख कर अपना जीवन सँवार रहे हेैं। अब इससे टीम आरएसएलडीसी कई गुना अधिक क्षमता से युवाओं के भविष्य निर्माण हेतु और अधिक जिम्मेदारी से कार्य करेगी। मुख्यमंत्री ने स्किल डेवलपमेन्ट एवं प्रदेश के युवाओं को रोजगार के सुअवसर उपलब्ध कराने हेतु जनवरी 2014 में आरमोल का पुर्नगठन किया था।

राजस्थान सरकार के पिछले एक वर्ष के कार्यकाल में स्किल मिशन कार्यक्रमों में आरएसएलडीसी द्वारा 45,000 से अधिक युवाओं को नि:शुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत कुशल बनाकर उन्हें उद्योग एवं निजी रोजगार प्राप्ति के योग्य बनाया है। साथ ही प्रदेश की आईटीआई की संख्या में वृद्वि, औद्योगिक प्रतिष्ठानों में आईटीआई का संचालन तथा औद्योगिक उपक्रमों में कौशल विकास केन्द्र भी स्थापित किए जा रहे हंै।

आरएसएलडीसी द्वारा उन सेक्टर्स में भी स्किल डेवलपमेन्ट सेन्टर स्थापित किए जा रहे हैं जिनमें कुशल युवाओं हेतु रोजगार की अपार सम्भावनाएं हैं पर उनमें अभी तक कौशल प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। राज्य के श्रम एवं नियोजन मंत्री श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी ने राजस्थान की स्किल टीम को बधाई दी।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply