• September 29, 2015

कौशल विकास योजना : विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भरता की डगर

कौशल विकास योजना : विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भरता की डगर

जयपुर – युवाओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता प्रदान करने के लिए सरकार विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से बहुआयामी प्रयासों में जुटी हुई है। युवाओं को सुनहरा भविष्य प्रदान करने के लिए विभिन्न माध्यमों से युवा प्रतिभाओं में कौशल विकास तथा आजीविका प्राप्ति के लायक हुनरों से रूबरू कराने के लिए ढेर सारे अवसर मुहैया कराए जा रहे हैं।
इनके माध्यम से युवा विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भरता की डगर पाने लगे हैं और उनके लिए रोजगार पाना तथा स्व रोजगार अपनाना आसान हुआ है। केन्द्र एवं राज्य सरकार की युवा विकास तथा स्वरोजगार योजनाओं ने प्रदेश के युवाओं को नई राह दिखायी है।
इन्हीं बहुद्देशीय स्वप्नों को साकार करने वाली एक योजना है
भारत सरकार की टेक्सटाईल्स एकीकृत कौशल विकास योजना। यह योजना राज्य सरकार के उद्योग विभाग की ओर से प्रदेश में चलाई जा रही हैं। इस योजना में आरएसडब्ल्यूएम लि. राज्य सरकार की ट्रेनिंग पार्टनर हैं।
दो वर्ष में 4500 युवाओं को रोजगार व प्रशिक्षण
इस योजना के अंतर्गत राज्य के टेक्सटाईल्स जगत में आरएसडब्ल्यूएम लि. का चयन किया गया हैं। जिसमें एकीकृत कौशल विकास योजना के तहत दो वर्ष में 4 हजार 500 युवाओं को टेक्सटाईल्स प्रशिक्षण एवं रोजगार का प्र्रावधान हैं। इसे आरएसडब्ल्यूएम की राजस्थान की सभी इकाइयों में मार्च,2015 से लागू किया गया है। इसमें 900 युवाओं को प्रशिक्षण के लिए चुना गया। जिसमें बांसवाड़ा इकाई में 300 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनमें से नीड्स गाजियाबाद की टीम ने जिन सौ युवाओं का चयन किया है, उनमें नब्बे फीसदी स्थानीय है जबकि दस फीसदी युवा अन्य इलाकों से है।
प्रशिक्षण पूरा होते ही मिल गई नौकरी
इस योजना ने सौ युवाओं के लिए सुनहरे भविष्य की नींव रखते हुए उनकी आजीविका का बेहतर प्रबंध किया है। इससे रोजगार को लेकर इन युवाओं के सामने अब कोई समस्या नहीं रही। प्रशिक्षण पाते ही हाथों-हाथ नियुक्ति पत्र की प्राप्ति इन सभी सौ युवाओं के लिए अपने जीवन की बहुत बड़ी खुशी से कम नहीं था जिसने इनके सुनहरे भविष्य के सपनों को साकार कर आजीविका का प्रबंध करते हुए जिन्दगी भर के लिए सुकून दे दिया।
प्रशिक्षण पूर्णता का प्रमाण पत्र और नियुक्ति पत्र मिले एक साथ
इन एक सौ युवाओं को प्रशिक्षण पूर्ण होने पर भारत सरकार के उद्योग मंत्रालय की टेक्सटाईल्स कमेटी की ओर से टेक्सटाईल्स प्रशिक्षित प्रमाण पत्र एवं आरएसडब्ल्यूएम लि. में रोजगार के लिए नियुक्ति पत्र सोमवार को मयूर मिल में आयोजित समारोह में प्रदान किए गए।
यादगार रहा समारोह
यह समारोह इन युवाओं के लिए यादगार बन गया। समारोह का शुभारंभ जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण व इनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से किया। जिला कलक्टर ने सभी युवाओं को प्रमाण पत्र एवं नियुक्ति पत्र प्रदान किए और बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के प्रति शुभकामनाएं की।
औरों को भी दें आत्मनिर्भरता
जिला कलक्टर ने प्रशिक्षण प्राप्त सभी युवाओं से चर्चा की और निरंतर कौशल विकास के माध्यम से अपने व्यक्तित्व और हुनर में अधिकाधिक निखार लाने और दूसरों को भी स्वावलम्बी बनाने की प्रेरणा देकर समाज की सेवा करने का आह्वान किया।
भारत सरकार की इस योजना के राज्य प्रतिनिधि बांसवाड़ा जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री रमेशचन्द्र राणा ने इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply