• March 10, 2018

कौशल प्रशिक्षण —स्कौच अवॉर्ड अपने नाम

कौशल प्रशिक्षण —स्कौच अवॉर्ड अपने नाम

जयपुर—– कौशल प्रशिक्षण के क्षेत्र में अव्वल राज्य का नाम र्अजित कर चुके राजस्थान राज्य ने एक बार फिर इस क्षेत्र में अपना परचम लहराया है।

ऎसोचैम एवं एमएसडीई (मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप ) द्वारा कौशल प्रशिक्षण के क्षेत्र में लगातार तीन वर्षों से सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार जीतने के बाद कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग ने एक बार फिर नई दिल्ली में आयोजित स्कौच अवाड्र्स समिट में प्लेटिनम अवार्ड अपने नाम किया है।

कौशल नियोजन एवं उद्यमिता मंत्री, डॉ. जसवंत सिंह यादव तथा आयुक्त एवं विशिष्ट सचिव, एसईई श्री कृष्ण कुणाल ने चैयरमेन, स्कौच ग्रुप श्री समीर कोछर से यह सम्मान ग्रहण किया।

डॉ. यादव ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश के युवाआें को कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार की अपार संभावनाओं से जोड़ने के लिए विभाग ने कई पहल की हैं। पिछले चार वर्षों में विभाग ने प्रदेश में न केवल 6.3 लाख से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षित किया है, बल्कि उन्हें कौशल प्रशिक्षण के कई नए क्षेत्रों जैसे फड़ पैंटिग्स, थेरपेटिक स्पा आदि से भी जोड़ा है।

श्री कृष्ण कुणाल ने कहा कि राजस्थान ने ही देश को उसका प्रथम कौशल विश्वविद्यालय, प्रदान किया है। इसी के साथ प्रदेश में निजी कौशल विश्वविद्यालय बीएसडीयू का भी संचालन किया जा रहा है जो कि युवाआें को एन एस क्यू एफ लेवल 5-10 का प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है तथा युवाओं को स्विस डुअल सिस्टम के माध्यम से कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है।

उन्होंने कहा कि इसी के साथ प्रदेश कुल 1943 आईटीआई के प्रबल नेटवर्क के साथ देश में दूसरे स्थान पर है और अब प्रदेश में आईटीआई की शमता बढ़कर 3.87 लाख हो गई है। इसी के साथ प्रदेश में जल्द ही नये आईटीआई की स्थापना भी की जाएगी साथ ही 38 नए टे्रड भी जोड़े गये हैं।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply