• June 24, 2016

कौशल आजीविका मिशन द्वारा प्रशिक्षित युवाओं को एक साल का बीमा कवर

कौशल आजीविका मिशन द्वारा प्रशिक्षित युवाओं को एक साल का बीमा कवर

जयपुर————राजस्थान कौशल आजीविका मिशन द्वारा प्रशिक्षित युवाओं को अब एक साल का बीमा कवर दिया जाएगा। यह निर्णय गुरूवार को राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम की 17 वीं निदेशक मंडल की बैठक में लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव श्री सी.एस.राजन ने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए राज्य में अधिक से अधिक कौशल विकास केन्द्र खोले जाएं ताकि युवाओं में रोजगार के लिए हुनर विकसित हो सके। उन्होंने कहा कि हैल्थ तथा वेलनेस सेक्टर रोजमर्रा की जिन्दगी से जुड़ा हुआ है, इसमें भी अब कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे युवाओं में रोजगार की उपलब्धता के साथ आमजन को भी सुविधा मिल सकें।

श्री राजन ने कहा कि परम्परागत तथा हैरिटेज सेक्टर जिनमें पश्चिमी राजस्थान की संगीत कला, भीलवाड़ा की फड़ चित्रकला सहित विभिन्न जिलों के पारम्परिक कौशल, विकास एवं संरक्षण में कौशल प्रशिक्षण को बढ़ावा दिया जाना चाहिए जिससे अगली पीढ़ी में उसे लोकप्रिय बनाया जा सके।

उन्होंने कहा कि स्किल यूनिवर्सिटी का राज्य में निर्माण होना एक उत्साही कदम है, इसके सफल क्रियान्वयन तथा युवाओं के कौशल प्रशिक्षण के बाद उनके शत- प्रतिशत प्लेसमेंट को सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इससे पहले राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के प्रंबध निदेशक श्री कुष्ण कुणाल ने आरएसएलडीसी की उपलब्धियों को प्रस्तुतिकरण द्वारा बैठक में रखा। उन्होंने आरएसएलडीसी द्वारा आयोजित मुद्रा लोन, कन्वर्जेंस योजना, फाइनेन्शियल लिटरसी कैम्पेन सहित विभिन्न योजनाओं को बैठक में समझाया।

इस अवसर पर वित सचिव श्री पी.एस. मेहरा , यातायात विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री एस.के. अग्रवाल, चेयरमैन, राजस्थान स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन श्री गिरिराज सिंह, श्रम एवं नियोजन विभाग के सचिव श्री रजत कुमार मिश्र सहित राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Related post

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…
कितना सफल है गांवों में हर घर शौचालय का लक्ष्य ? सुहानी

कितना सफल है गांवों में हर घर शौचालय का लक्ष्य ? सुहानी

लुनकरणसर –(राजस्थान)——इस माह के शुरू में राष्ट्रीय स्तर के एक समाचारपत्र ने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण…

Leave a Reply