कोहरा बना काल, 3 दुर्घटनाऐं, 9 घायल / कवि सम्मेलन

कोहरा बना काल, 3 दुर्घटनाऐं, 9 घायल / कवि सम्मेलन

मुरैना(प्रमोद कुमार शर्मा) –  सोमवार की सुबह छाया कोहरा वाहन चालकों के लिए मुसीबत लेकर आया तथा तीन अलग-अलग दुर्घटनाओं में 9 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह सरायछौला थाना क्षेत्र के बाबा देवपुरी के पास एक खड़े टेंकर में जीप चालक ने टक्कर मार दी, जिससे जीप में सवार मनीष पुत्र रामप्रकाश गुर्जर 18 वर्ष, मनोज पुत्र रामपाल 18 वर्ष, कमलकिशोर पुत्र जगन्नाथ 40 वर्ष निवासीगण हेतमपुर, प्रीती पत्नी बिहारी 19 वर्ष निवासी सिमरोदा घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर देवगढ़ थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में करतार पुत्र श्रीपाल गुर्जर 18 वर्ष निवासी मैथाना, विटोली पत्नी सिरमन 38 वर्ष व उसका पुत्र पिन्टू निवासी नन्दपुरा घायल हो गए।

इन्हें भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर दिमनी थाना क्षेत्र के बड़ा गांव के पास सड़क दुर्घटना में रामस्वरूप पुत्र शिवनारायण केवट 40 वर्ष निवासी बड़ा गांव, उपेन्द्र तोमर पुत्र राधाचरण तोमर 26 वर्ष निवासी बीलपुर कुथियाना घायल हो गए। सभी घायल जिला अस्पताल में ईलाज करा रहे हैं। मजे की बात यह है कि जिन थानों में दुर्घटनाऐं घटित हुईं, उन थानों में इन घटनाओं की जानकारी तक नहीं है। यह सभी घटनाऐं सुबह कोहरे के चलते घटित हुईं।
कवि सम्मेलन व मेले का समापन आज
मुरैना। डिप्टी कलेक्टर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी  रूपेश उपाध्याय ने बताया है कि श्री पशुपतिनाथ महादेव मेला का समापन, पार्षदगण का सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन आज 30 दिसम्बर को होगा।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है । जिसमें पद्मभूषण एवं फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित कवि गोपालदास ” नीरज” भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे । श्री उपाध्याय ने बताया है कि मुरैना मेले में कवि सम्मेलन प्रसिद्घ कवि एवं कवि सम्मेलनों के संयोजक डा० रविन्द्र शर्मा जालौन को सौंपा गया है जो विगत 48 वर्षो से देश के 22 प्रान्तों में काव्यपाठ कर चुके है । जानकारी के अनुसार गीतकार रामेन्द्र त्रिपाठी आगरा से, हास्य के पदम अलवेला हाथरथ से, वीररस के  अभिराम पाठक छत्तरपुर, व्यंग्यकार के के.के.अग्निहोत्री कानपुर से, हास्य के रमेश शुक्ला फतेहपुर से, गीतकार के अतुल जबनवी ग्वालियर से और   अर्चन जबलपुर से, ओज / श्रृंगार की व्यंजना शुक्ला लखनऊ से, छंद,गीत,गजल की लीजम कश्यप जालौन से तथा गीतकार समीक्षा जादौन फर्रूखाबाद से काव्य पाठ करेंगी ।

तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती…ने बांधा शमा
मुरैना । विगत रात्रि मुरैना मेला रंगमंच पर जाफली म्युजिकल ग्रुप के कलाकरों ने ” भूले बिसरे ” गीतो की रोचक प्रस्तुति दी और तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती…गीत पर श्रोता झूम उठे।

कलाकर पंकज जॉली ने पुराने से पुराने व नये से नये फिली गीतों की प्रस्तुति दी जिसमें मोहम्मद रफीक और मुकेश कुमार द्वारा गये गये गीतों की देर रात्रि तक प्रस्तुत दी । प्रस्तुति के समय श्रोतागण भी झूम उठे । कार्यक्रम का शुभारंभ डिप्टी कलेक्टर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी रूपेश उपाध्याय ने सरस्वती के चित्र पर माल्र्यापण कर किया।

इस अवसर पर कलाकारों ने गीत गाये आने से उसके आये बहार, जाने उसे उसके जाये बाहार …. । झुमका गिरा रे . ,। तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती .. । तेरा मुस्कारा गबत..। जो प्यार कर गये बो लोग ….।  आदि गीतो की प्रस्तुति दी । म्युजिकल ग्रुप के पंकज जॉली, राई गर्ग, उमांशंकर सोनी, योगेश राठौर, विजय सिंह, जवाहर और श्रीमती आशा ने गीतों की प्रस्तुति दी।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने शहर की खामोशी तोड़ी: उपाध्याय
मुरैना। नगरपालिका परिषद मुरैना द्वारा आयोजित पशुपतिनाथ महादेव मेला के सफल आयोजन को एक कामयाब कोशिश के रूप में माना जा रहा है। विगत वर्षों में मामूली हाट बाजार में परिवर्तित हो चुके इस मेला का इस वर्ष एक नया अवतार है। मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम न केवल विभिन्न रूचियों के थे, बल्कि उनका गुणात्मक स्तर भी राष्ट्रीय स्तर से कम न था। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों न केवल शहर की सांस्कृतिक खामोशी को तोड़ा है, अपितु नगर के जन जीवन को उत्साह एवं ऊर्जा से भर दिया है। यह बात प्रेस वार्ता में सीएमओ रूपेश उपाध्याय एवं अध्यक्ष राजेश कथूरिया ने कही।

नगरपालिका परिषद अपनी सफलता के सेलीब्रेशन एवं मेले के समापन की पूर्व संध्या पर नगर को कई सौगातें देने को आतुर है, नए वर्ष में मयूरवन कॉलोनी क्षेत्र की सड़कों का डामरीकरण, गणेशपुरा मुख्य मार्ग का डामरीकरण, अम्बाह रोड पर उपनगरीय बस स्टेण्ड, नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पार्किंग स्थल एवं हॉकर्स जोन का निर्धारण, नालों का विशेष सफाई अभियान जैसे कार्य निकाय प्रारंभ करने जा रही है। शहर में क्षीण हो चुके रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए नगरपालिका स्व वित्त पोषित योजनान्र्तत विभिन्न स्थानों पर दुकानें, वाणिज्यक परिसर निर्माण करने जा रही है। इससे उद्यमियों को नगर के विभिन्न भागों में दुकाने एवं व्यवसायिक परिसर उपलब्ध हो सकेंगे।

नगरपालिका द्वारा पुराने पार्को का सुदृढीकरण तथा नए पार्को का विकास भी कराया जावेगा। नगरपालिका में शामिल हुए नये क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था आउटसोर्सिग के माध्यम से कराने पर भी विचार किया जा रहा है। आगामी वर्ष में नया मेला ग्राउण्ड स्पोर्टस काम्पलेक्स, कर्णकुंती आमोद-प्रमोद केन्द्र जैसी योजनाओं को हाथ में लेने पर निकाय विचार कर रही है। नए वर्ष में एतिहासिक लीलामेला तथा परम्परागत पशुपतिनाथ महादेव मेला को क्लब करने की कोशिश की जावेगी।
भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता पर चुप्पी साधी
प्रेस वार्ता के दौरान जब मीडिया द्वारा नपा के प्रभारी सीएमओ रूपेश उपाध्याय व अध्यक्ष राजेश कथूरिया से नगरपालिका में सफाई कामगारों की भर्ती में सवर्णसमाज के लोगों को भर्ती करने एवं यह बताने पर कि क्या उच्च जाति के लोग शहर में झाडू लगा रहे हैं, उक्त सवाल पर सीएमओ व अध्यक्ष बगलें झांकते नजर आए और फिर संभलते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि सफाई कामगारों की भर्ती में बड़े स्तर पर अनियमितता बरती गई है।

(मुरैना नवसंचार)

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply