कोसा और लाख उत्पादन आमदनी का बेहतर जरिया

कोसा और  लाख उत्पादन आमदनी का बेहतर जरिया

रायपुर —(छत्तीसगढ)—– साल वनों में कोसा उत्पादन और जंगल के अन्य वृक्षों में लाख उत्पादन छत्तीसगढ़ के हजारों वनवासी परिवारों के लिए आमदनी का बेहतर जरिया साबित हो रहे हैं। राज्य के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम ताम्बेश्वर नगर निवासी श्री जयगोविंद गांव में बनाए गए अपने स्व-सहायता समूह के सदस्यों के साथ कोसा एवं लाख उत्पादन के साथ ही जंगल की सुरक्षा भी करते है।

श्री जयगोविंद कोसा और लाख से एक ही सीजन में लगभग 9 हजार रूपए लाभ कमा लेते हैं। उन्होंने स्मार्टफोन भी खरीद लिया है और अब टेलीविजन और दोपहिया गाड़ी खरीदन की तैयारी में है।

श्री जयगोविंद कहते है कि दोपहिया लेने बाद इस काम को और बढ़ायेंगे, दूर गावों में जाकर लोगों को प्रोत्साहित और प्रशिक्षित करेंगे। बलरामपुर जिले के तहसील रामानुजगंज के ग्राम ताम्बेश्वर नगर निवासी श्री जयगोविंद पिता श्री मानिकचंद बताते हैं कि वे अपनी थोड़ी सी खेती-बाड़ी और रोजी-मंजूरी करके गुजर-बसर करते थे।

श्री जयगोविंद को मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना से सायकल मिलते ही उसे पंख लग गया। वह प्रतिदिन अपना काम पूरा करके आय का अतिरिक्त जरिया खोजने सायकल से निकल पड़ता था। वह वन विभाग से जानकारी और प्रशिक्षण लेकर कोसा और लाख उत्पादन के काम में लग गया। जयगोविंद ने अपने गांव के आस-पास के तीन गांवों के 20 युवकों को इस काम के लिए तैयार कर शिव स्व सहायता समूह बनाया।

स्व-सहायता समूह ने वर्ष 2014 में लाख और कोसा उत्पादन शुरू किया तब केवल चार क्वििंटल लाख बिहन का उत्पादन हुआ था । वर्ष 2016-17 में 40 क्विंटल लाख बिहन और 12 क्वििंटल कोसा उत्पादन हुआ। श्री जयगोविंद ने बताया कि लाख बिहन 150 रूपए किलो एवं कोसा दो रूपए प्रति नग के हिसाब बिकता है।

श्री जयगोविंद अपने साथी श्रीनाथ एवं श्री झीमल पोया, चन्दनपुर के साथ विगत 5 दिसम्बर को बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ विकास खण्ड के ग्राम दोहना में आयोजित तेन्दूपत्ता तिहार में कोसा और लाख बिहन का प्रदर्शन कर लोगों को जानकारी दे रहे थे।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply