• February 9, 2021

कोविड वेक्सीनेशन की स्टीयरिंग कमेटी की बैठक –राज्य को देश में पहले नम्बर पर लाएं -मुख्य सचिव

कोविड वेक्सीनेशन की स्टीयरिंग कमेटी की बैठक –राज्य को देश में पहले नम्बर पर लाएं  -मुख्य सचिव

जयपुर— मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने कहा है कि कोरोना प्रबंधन के हर क्षेत्र में शुरू से ही राज्य अग्रणी रहा है। हमें बेहतर रणनीति, समन्वय और क्रियान्वयन कर कोरोना वेक्सीनेशन में भी देश में सबसे आगे रहना है।

श्री आर्य मंगलवार को यहां शासन सचिवालय में कोविड वेक्सीनेशन की स्टीयरिंग कमेटी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से आयोजित बैठक में जिला कलक्टर्स को एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं कोरोना को लेकर बहुत सतर्क और गंभीर हैं तथा गहराई से निरन्तर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उसी का परिणाम है कि आज राज्य ने कोरोना प्रबंधन के हर क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया और देश में सबसे आगे रहा। इसलिए अपेक्षा है कि हमारा राज्य वेक्सिनेशन में भी अग्रणी रहे। हमें इस गति को बनाए रखना है और वेक्सीनेशन में भी प्रदेश को देश में पहले नम्बर पर लाना है।

श्री आर्य ने कहा कि हेल्थ केयर वर्कर्स (एचसीडब्ल्यू) से अन्य लोग वेक्सीनेशन के लिए प्रेरित होते हैं। इसलिए उनकी जिम्मेदारी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्हें इस अभियान में लीडर की भूमिका निभानी होगी। उन्होंने 11 फरवरी को शेष रहे एचसीडब्ल्यू का वेक्सीनेशन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कम प्रगति वाले जिलों को बेहतर समन्वय के साथ क्रियान्वयन कर सुधार करने के भी निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने मार्च माह में शुरू होने वाले वेक्सीनेशन के तीसरे चरण को बड़ा और महत्वपूर्ण टास्क बताते हुए अभी से योजना बनाकर तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए जिला कलक्टर्स को वेक्सीनेशन सेंटर चिह्नित करने एवं 120 से 170 लोगों के हिसाब से सेशन साइट बनाने, वेक्सीनेशन टीमों का गठन करने एवं जरूरत के अनुसार अन्य विभागों से कार्मिकों को नियोजित कर प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव श्री सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि वर्तमान में राजस्थान कोरोना वेक्सीनेशन में देश में तीसरे स्थान पर है। राज्य में हेल्थ केयर वर्कर्स का 67 प्रतिशत और फ्रंट लाइन वर्कर्स का 39 प्रतिशत वेक्सीनेशन हो चुका है। जबकि देश में हेल्थ केयर वर्कर्स का 55 प्रतिशत और फ्रंट लाइन वर्कर्स का 5.71 प्रतिशत वेक्सीनेशन ही हुआ है। उन्होंने भावी योजना की जानकारी देते हुए बताया कि 10 फरवरी को पंचायतीराज विभाग के अधिकारी-कार्मिकों तथा पुलिस-सैन्य एवं नगरीय निकाय के शेष रहे अधिकारी-कार्मिकों का वेक्सीनेशन किया जाएगा।

इसी प्रकार 11 फरवरी को शेष रहे हेल्थ केयर वर्कर्स एवं 12 फरवरी को फ्रंट लाइन वर्कर्स का वेक्सीनेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मार्च माह के मध्य में 50 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों का वेक्सीनेशन करने के लिए तीसरा चरण शुरू होगा। इस चरण में अनुमानित 1 करोड़ 63 लाख लोगों को वेक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित कर तैयारियां शुरू कर दी है।

इस बैठक में गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अभय कुमार, स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव श्री भवानी सिंह देथा, महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव डॉ. केके पाठक, आयुक्त जनसम्पर्क श्री महेन्द्र सोनी एवं गृह विभाग के विशिष्ट शासन सचिव श्री वी सरवन कुमार सहित सभी जिला कलक्टर्स वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए।

Related post

फिल्म कल्कि:साल में जबरदस्त कमाई : मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज 2024

फिल्म कल्कि:साल में जबरदस्त कमाई : मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज 2024

नई दिल्ली:—- साल 2024 को अलविदा कहने का समय आ रहा है. ऐसे में गूगल से…
तपोवन के पास 150 करोड़ रुपये की लागत से देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर बनाने की घोषणा

तपोवन के पास 150 करोड़ रुपये की लागत से देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर…

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जिला कांगड़ा के धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के दाड़ी मेला ग्राउंड…
अपराजिता बाल आश्रम के 17 ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’: बीटिंग रिट्रीट समारोह देखने वाघा बॉर्डर से

अपराजिता बाल आश्रम के 17 ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’: बीटिंग रिट्रीट समारोह देखने वाघा बॉर्डर से

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने धर्मशाला से वर्चुअल माध्यम से बिलासपुर जिला के भगेड़ स्थित…

Leave a Reply