• December 21, 2020

कोविड टीकाकरण— निगरानी तंत्र विकसित करें : जिला कलक्टर

कोविड टीकाकरण— निगरानी तंत्र विकसित करें : जिला कलक्टर

जयपुर—– जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने मेडिकल कॉलेजों को कोविड टीकाकरण के बाद संभावित प्रतिकूल घटनाओं (एईएफआई) से निपटने के लिए प्रभावी निगरानी तंत्र विकसित करने के निर्देश दिए हैं। वह सोमवार को यहां कलक्ट्रेट सभागार में कोविड टास्क फोर्स एवं एईएफआई संबंधी बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

जिला कलक्टर श्री नेहरा ने कहा कि कोविड टीकाकरण के लिए तैयारी की जा रही है। सबसे पहले मेडिकल कॉलेज और बड़े अस्पतालों के माध्यम से टीकाकरण करवाया जाना प्रस्तावित है। उसमें टीकाकरण के तुरंत बाद होने वाला प्रभाव भी प्रमुख घटक है, जिसकी निगरानी के लिए मेडिकल कॉलेजों को जिम्मेदारी दी गई है। मेडिकल कॉलेज इसकी निगरानी के लिए प्रभावी व्यवस्था बनाए, ताकि कहीं किसी के कोई समस्या नहीं हो।

उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को केन्द्र एवं राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार आधारभूत संरचना तैयार रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निजी अस्पतालों को कोविड टीकाकरण के लिए पेरा मेडिकल स्टॉफ की सूचना संबंधित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दो दिन में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। टीकाकरण के दौरान संबंधित अस्पताल में बेड रिजर्व रखने के निर्देश दिए। इससे पूर्व चिकित्सा विभाग की टीम ने प्रस्तावित टीकाकरण की गाइड लाइंस, टीकाकरण टीम एवं टीके के रखरखाव से जुड़ी अन्य आवश्यकताओं का प्रस्तुतीकरण दिया।

पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस की तैयारियों की समीक्षा

जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने पल्स पोलियो टास्क फोर्स की बैठक में पोलियो टीकाकरण दिवस की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 17 जनवरी, 2021 को 5 वर्ष तक के सभी बालक-बालिकाओं को पोलियो टीका लगाया जाएगा। उसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सभी संबंधित विभागों के कार्मिकों की ड्यूटी लगाकर तय समय पर प्रशिक्षित कर दें। उन्होंने 5 वर्ष तक के सभी बच्चों के टीका लगवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर चतुर्थ डॉ. अशोक कुमार सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पुलिस, परिवहन, महिला एवं विकास विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

—-

Related post

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…
भाग्यशाली मैं ….  – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

भाग्यशाली मैं …. – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

(व्यंग लेख ) अतुल मलिकराम  :-   आज कल जीवन जीने का ढंग किसी राजा महाराजा जैसा…

Leave a Reply