• July 24, 2021

कोविड टीकाकरण कवरेज 43 करोड़ (43,26,05,567) के आंकड़े पार

कोविड टीकाकरण कवरेज 43 करोड़ (43,26,05,567) के आंकड़े पार

दिल्ली (पीआईबी) —— एक ऐतिहासिक उपलब्धि के तहत भारत के संचयी कोविड टीकाकरण कवरेज ने आज शाम 7 बजे की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार 43 करोड़ (43,26,05,567) के आंकड़े को पार कर लिया है। कोविड-19 टीकाकरण के सार्वभौमिकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ है। शाम 7 बजे की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, आज लगभग 46 लाख (45,74,298) टीकों की खुराक दी गई है।

आज 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को टीके की 22,80,435 पहली खुराक और 2,72,190 दूसरी खुराक दी गई। टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के शुरू होने के बाद से 37 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों द्वारा पहली खुराक लेने वालों की संचयी संख्या 13,77,91,932 है और दूसरी खुराक लेने वालों की कुल संख्या 60,46,308 है। तीन राज्यों मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ने 18-44 वर्ष आयु वर्ग में कोविड-19 वैक्सीन की 1 करोड़ से अधिक संचयी खुराक दी है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल ने पहली खुराक के लिए 18-44 आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण किया है।

Related post

स्वच्छता की ओर बढ़ता गांव

स्वच्छता की ओर बढ़ता गांव

कविता कुमारी  (गया) — करीब 10 वर्ष पूर्व जब केंद्र सरकार ने देश में स्वच्छ भारत अभियान…
कैंसर के बढ़ते खतरे को गंभीरता से लेने की जरूरत है

कैंसर के बढ़ते खतरे को गंभीरता से लेने की जरूरत है

सैयदा तैय्यबा काज़मी (पुंछ, जम्मू)——–  हाल ही में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री की कैंसर से मौत…
स्वस्थ भारत की राह में रोड़ा है कुपोषण

स्वस्थ भारत की राह में रोड़ा है कुपोषण

प्रिया कुमारी (अजमेर )   देश में जब विकसित भारत की संकल्पना को मूर्त रूप दिया जा…

Leave a Reply