कोरोना से रोकथाम : विदेश यात्रा से लौटे लोग निगरानी में रखे जायेंगे

कोरोना से रोकथाम : विदेश यात्रा से लौटे लोग निगरानी में रखे जायेंगे

सीधी (विजय सिंह) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ. आर.एल. वर्मा ने बताया कि विदेशी यात्री और जो भारतीय नागरिक विदेश भ्रमण कर के आए है उनके लिए शासन के निर्देशानुसार जी.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र में 125 बिस्तरीय क्वारेन्टाइल सेन्टर स्थापित किया गया है, उनको 10 दिन तक यहां पर निगरानी में रखा जाएगा।

10 दिन के अंदर कोरोना संक्रमण जैसे लक्षण सर्दी, जुखाम, बुखार, खांसी, सिरदर्द, सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ होना पाया जाता है तो उनको जिला अस्पताल में स्थापित 6 बिस्तरीय इन्फेक्टिव डिसीज ट्रीटमेन्ट वार्ड (आईसोलेशन वार्ड) में भर्ती कराया जाएगा और उनका सेम्पल कोरोना टेस्ट हेतु जांच केन्द्र में भेजा जाएगा। जांच में कोरोना पाँजिटिव पाए जाने पर उपचार के लिए उनको मेडिकल कालेज रीवा में भर्ती कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिले के सभी विश्राम गृह, होटल, लांज को इस संबंध में पत्र भेज कर सूचित किया गया है कि ऐसे नागरिक जो देश-विदेश के भ्रमण उपरांत ठहरे हुए हों, उनकी सूचना तत्काल जिला अस्पताल में प्रेषित करें। रोकथाम एवं बचाव के लिए बिना हांथ साफ किए आंख नाक मुंह को न छुएं। खांसने व छीकते समय रुमाल या कोई कपड़ा मुंह पर रखना चाहिए। ताकि खांसी/छींक के माध्यम से वायरस वातावरण में न फैले।

वार्तालाप करते समय उचित दूरी-वार्तालाप के समय एक हांथ उससे अधिक दूरी बनाएं रखे। ताकि थूंक आदि के संक्रमित कण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में न पहुँचे। हांथो की सफाई रखे कम से कम लोगों से हांथ मिलाये। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जैसे, माल या बाजार, मेले आदि स्थानों पर जाने से परहेज करें।

उपरोक्त जानकारी के साथ सी.एम.एच.ओ. डाँ. वर्मा ने समस्त जन-मानस से अपील की है कि यदि इस प्रकार के लक्षण किसी व्यक्ति में होने का पता चलता है तो उसकी सूचना तत्काल स्वास्थ्य विभाग जिला चिकित्सालय में देने का कष्ट करें।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply