कोरोना से बचाव का सबसे सुरक्षित उपाय टीकाकरण -विधायक केदार नाथ

कोरोना से बचाव का सबसे सुरक्षित उपाय टीकाकरण -विधायक केदार नाथ

सीधी (विजय सिंह )- सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सावित्री शुक्ला ने आज जी.एन.एम. ट्रेनिंग सेंटर में पहुंचकर अपना कोरोना टीकाकरण कराया। उनके साथ उनके भाई श्री मार्कण्डेय प्रसाद शुक्ल, उनकी पत्नी श्रीमती माया शुक्ला, जनपद अध्यक्ष सीधी शकुंतला सिंह, उनके पति धर्मेन्द्र सिंह परिहार सहित 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों ने उत्साह के साथ अपना टीकाकरण कराया।

विधायक श्री शुक्ल द्वारा 60 वर्ष से अधिक के सभी बुजुर्गों से अपील की है कि अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर कोरोना का टीका लगवायें। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव का सबसे सुरक्षित और कारगर उपाय कोरोना टीकाकरण ही है। जिला चिकित्सालय सहित जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। शासन द्वारा प्रदाय की जा रही सुविधा का लाभ लें। टीकाकरण कराकर स्वयं एवं अपने परिवार को सुरक्षित करें।

कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर.के. शुक्ला ने कोरोना टीकाकरण का दूसरा डोज लगवाया। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि यह पूरी तरह से सुरक्षित है। जिले में अभी तक लगभग 11 हजार व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया है, जिनमें से लगभग 5 हजार व्यक्तियों को कोरोना टीका की दोनों डोज लगाई जा चुकी है। अभी तक किसी को किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं हुआ है। इसलिए घबराने की आवश्यकता नहीं है। अपनी बारी आने पर अनिवार्य रूप से टीकाकरण करायें। उन्होंने प्रथम डोज के 28 दिन बाद दूसरा डोज अनिवार्य रूप से लगवाने की अपील की है।

Related post

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…

Leave a Reply