• May 24, 2021

कोरोना संक्रमण —- मंत्रीगण क्षेत्र में न घूमे।

कोरोना संक्रमण  —- मंत्रीगण क्षेत्र में न घूमे।

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर लॉकडाउन लागू है.

नीतीश कैबिनेट के कई मंत्री अस्पतालों और क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. लेकिन अब वे ऐसा नहीं कर सकेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि राज्य सरकार ने लॉकडाउन के दौरान मंत्रियों के क्षेत्र में घूमने पर पाबंदी लगा दी है.

सरकार ने इस बाबत एक चिट्ठी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि लॉकडाउन में मंत्रियों के घूमने से जनता पर इसका प्रतिकूल असर पड़ता है. ऐसे में वे अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जरूरी निर्देश देने का काम करें.

बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार की ओर से मंत्रियों के आप्त सचिव को लिखे गए पत्र में ये कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से आदेशित प्रतिबंधों की अवधि में कैबिनेट मंत्रियों द्वारा अलग-अलग सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन और अन्य कामों के निमित्त अपने निर्वाचन क्षेत्रों या अपने प्रभार के जिलों में परिभ्रमण की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं.

पत्र में कहा गया है, ” पूरा बिहार कोरोना वायरस जनित महामारी के संक्रमण की दूसरी लहर के प्रभाव में है. राज्य सरकार की ओर से महामारी के संक्रमण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लोगों और वाहनों के आवागमन पर कड़े प्रतिबंध लगाये गए हैं.

मंत्रियों द्वारा प्रतिबंधों की अवधि में जिलों का परिभ्रमण करने से आम जनता के नियमों का पालन करने को लेकर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना संभावित है.”

पत्र में अपर मुख्य सचिव की ओर से मंत्रियों के आप्त सचिव से अनुरोध किया गया है कि वे अपने स्तर से मंत्री से अनुरोध करें कि प्रतिबंध की अवधि के दौरान किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के वे लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र या अपने प्रभार के जिलों का परिभ्रमण ना करें.

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply