• June 27, 2020

कोरोना संक्रमण की अद्यतन—– 01 लाख 03 हजार 505 नये राशन कार्ड वितरित

कोरोना संक्रमण की अद्यतन—– 01 लाख 03 हजार 505 नये राशन कार्ड वितरित

पटना :- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीडिया के साथ संवाद। सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क श्री अनुपम कुमार,सचिव स्वास्थ्य श्री लोकेश कुमार सिंह एवं अपर पुलिस महानिदेशक,पुलिस मुख्यालय श्री जितेन्द्र कुमार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में अद्यतन जानकारी दी।

सचिव, सूचना एवं जन-संपर्क श्री अनुपम कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर लगातार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। बिहार मंत्रिपरिषद द्वारा कल की बैठक में बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति, 2016 में संशोधन को मंजूरी दी गयी है। इसका मुख्य उदेश्य है कि बिहार में निवेश हो और साथ ही साथ बाहर से आए श्रमिकों एवं यहाँ रहने वाले सभी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। इस नीति की अवधि को वर्तमान समय से अगले पाॅच वर्षों के लिये बढ़ाकर 31 मार्च 2025 तक कर दिया गया है।

अनेक प्रक्षेत्रों को प्राथमिकता कोटि में समावेशित किया गया है। बाहर से आए श्रमिकों का स्किल सर्वे कराया गया है, ऐसे में उनके स्किल से संबंधित इकाई यहीं पर स्थापित हो, इसके लिए यह इनिषिएटिव लिया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य के बाहर में स्थापित उद्योगों के बिहार में स्थानांतरण को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रोत्साहन पैकेज लाया गया है।

यह प्रोत्साहन पैकेज एक वर्ष के लिए वैध होगा। इस पैकेज के तहत प्लांट और मशीनरी के स्थानांतरण और उनकी स्थापना पर हुए व्यय के 80 प्रतिशत की प्रतिपूर्ति राज्य सरकार द्वारा की जाएगी। साथ ही कच्चे माल के परिवहन पर हुए व्यय का 80 प्रतिशत भी राज्य सरकार वहन करेगी। इस प्रकार की औद्योगिक इकाईयां अगर यहाँ आती हैं तो बिहार के लिए यह एक अच्छा अवसर होगा क्यांेकि यहाँ मानव संसाधन की प्रचूरता है इसलिए यहाँ पर इकाईयां आसानी से स्थापित हो पायेंगी।

श्री अनुपम कुमार ने बताया कि इस संबंध में सभी जिला पदाधिकारियों को भी जिम्मेवारी दी गयी है। जिले में क्लस्टर एप्रोच अपनाकर स्किल के हिसाब से औद्योगिक इकाईयों को स्थापित किया जा सकता है। जिला औद्योगिक नव-प्रवर्तन योजनान्तर्गत प्रत्येक जिले में 5 क्लस्टरों का निर्माण किया जायेगा, जिसके तहत प्रत्येक जिले को अभी 50 लाख रूपये की राशि दी गयी है। इसमें एक इकाई स्थापित करने के लिए अधिकतम 10 लाख रूपये की राशि अनुमान्य है।

राज्य के लोक उपक्रमों द्वारा जिलों में दो क्लस्टरों का निर्माण किया जायेगा ताकि कम से कम प्रत्येक जिले में दो इकाईयां स्थापित हो सके। इस तरह के क्लस्टर्स को तीन साल तक संबंधित पी0एस0यू0 के द्वारा सपोर्ट भी किया जाएगा। इसके अलावा यहाँ के श्रमिक यदि आपस में मिलकर कोई इकाई स्थापित करना चाहते हैं, जिसमे वे दक्ष हैं तो उन्हें भी सरकार द्वारा सुविधा दी जायेगी।

सचिव, सूचना एवं जन-संपर्क ने बताया कि अभी तक गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवारों के लिए 22 लाख 44 हजार नये राशन कार्ड बनाये जा चुके हैं। राशन कार्ड के वितरण में तेजी आयी है और अब तक 01 लाख 03 हजार 505 नये राशन कार्ड वितरित किये जा चुके हैं। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने 15 जुलाई तक नये राशन कार्ड का वितरण पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 4 लाख 73 हजार से अधिक योजनाओं के अंतर्गत लगभग 8 करोड़ 62 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है।

स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 248 नये पॉजिटिव मामले सामने आये हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 261 लोगस्वस्थ हुए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 6,930 कोरोना संक्रमितमरीज पूर्णस्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं और बिहार का रिकवरी रेट78प्रतिशत है।अब बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 1,871 एक्टिव मामले हैं। उन्होंनेबतायाकि देष के कुल 5 लाख 8 हजार 953 कोरोना संक्रमितों में से 2 लाख 95हजार 881 लोग स्वस्थ हुये हैं। इस प्रकार देष का रिकवरी रेट 58.14 प्रतिषत है।

बिहार का रिकवरी रेट देष के औसत रिकवरी रेट से 20 प्रतिषत अधिक है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 1 लाख 98 हजार 385 सैंपल्स की जांच की गयी है। पिछले 24 घंटे में 8,742 सैंपल्स की जांच की गयी और टेस्टिंग कैपेसिटी लगातार बढ़ायी जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों की गयी कुल जांच में से कोविड-19 पाॅजिटिव मरीजों का प्रतिषत 5 था, जो अब घटकर 4.4 प्रतिशतहो गया है। उन्होंने बताया कि 26 जून को रोहतास जिले में एक 60 वर्षीय व्यक्ति कीमृत्यु हुईहै जोकोरोना संक्रमण के साथ-साथ अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित थे।

अपरपुलिस महानिदेशक,पुलिस मुख्यालय श्रीजितेन्द्रकुमार ने बताया कि 1 जून 2020 से गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गयी नई गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है। 1 जून से अब तक कुल 26 एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी हैं और 66 लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं। इस दौरान 20,562 वाहन जब्त किये गये हैं। इससे कुल 5 करोड़ 31 लाख रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है।

पिछले 24 घंटे में अवरोध पैदा करने के दौरान 494 वाहनों को जब्त किया गया है और 13 लाख 55 हजार रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल किये गये हैं। कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नये दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply