• May 3, 2020

कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति

कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति

पटना— मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार के निर्देष पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क श्री अनुपम कुमार, अपर पुलिस महानिदेषक, पुलिस मुख्यालय श्री जितेन्द्र कुमार, सचिव स्वास्थ्य श्री लोकेष कुमार सिंह एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव श्री रामचन्द्र डू ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों के साथ-साथ अद्यतन स्थिति पर मीडियाकर्मियों के साथ संवाद कर जानकारी दी।

सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के सचिव श्री अनुपम कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के स्तर पर लगातार समीक्षा की जा रही है और लोगों को सहायता प्रदान करने के लिये सभी आवष्यक कदम उठाये जा रहे हैं।

सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के सचिव श्री अनुपम कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री
नीतीष कुमार ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम स्स पटना शहरएवं आसपास के नगरीय क्षेत्रों में जलजमाव से बचाव के लिये किये जा रहे कार्यों की भी उच्चस्तरीय समीक्षा की है।
सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना
पाॅजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 383 हो गयी है।

सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव श्री अनुपम कुमारने बताया कि लोगों को हर
स्तर पर राहत देने के लिये कई कदम उठाये जारहे हैं। उन्होंने कहा कि आपदा राहत केन्द्रों
की संख्या 203 हो गयी है। पहले से अधिक संख्या में लोग आपदा राहत केन्द्र पर लाभान्वित हो रहे हैं और उनकी संख्या 72,000 से अधिक हो गयी है। अब स्कूल (पंचायत) स्तर पर 1,401 क्वारंटाइन केन्द्र कार्यरत हैं, जिसमें 12,500 से ज्यादा लोग रह रहे हैं। इन सभी लोगांे को गुणवत्तापूर्ण भोजन, आवासन एवं चिकित्सकीय जाॅच की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।

सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव ने बताया कि बिहार के लोग जो बाहर फॅसे हुये हैं, वे लोग मुख्यमंत्री सचिवालय, आपदा प्रबंधन विभाग एवं बिहार भवन के स्थानिक आयुक्त के कार्यालय में फोन कर अपनी समस्यायें बता रहे हैं। प्राप्त फोन पर अधिकारी रोजाना लोगों से फीडबैक प्राप्त कर रहे हैं और उसके आधार पर लोगों की समस्याओं का संबंधित राज्य सरकारों तथा जिला प्रषासन से समन्वय कर समस्या का समाधान किया जा रहा है। अब तक 1 लाख 19 हजार काॅल/मैसेज प्राप्त हुये हैं जिनमें बिहार के बाहर के छात्र-छात्राओं के भी काॅल/मैसेज शामिल हैं। इनमें 14 लाख 86 हजार लोग सम्मिलित हैं। उनसे फीडबैक लेकर उनकी परेषानियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम सेसूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव ने बताया कि लाॅकडाउन के कारण बिहार के जो लोग बिहार के बाहर अन्यराज्यों में फॅसे हुये हैं, उन्हें प्रति व्यक्ति 1,000 रूपयेकीराषि मुख्यमंत्री विषेषसहायताकेरूप में मुख्यमंत्री राहत कोष से आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम सेदीजा रही है।अब तक 27लाख 27 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुये हैं, उनमें से 17लाख 28हजार राज्यके बाहर रह रहे बिहार के लोगों के खाते में राषि अंतरित की गयी है।

शेष आवेदनों का शीघ्र निष्पादन कर राषि अंतरित की जा रही है।

सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव ने बताया कि बिहार फाउण्डेषन केमाध्यम से देष के 9 राज्योंके 12 शहरों में 55 राहत केन्द्र भी चलाये जा रहे हैं, जहाॅ पर लोगों को भोजन तथा राषन सामग्री भी दी जा रही है। अब तक 13 लाख 27 हजार लोग इसका लाभ उठा चुके हैं। उन्होंने बताया कि सरकार लोगों की हरसंभव मदद कर रही है।

स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री लोकेष कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटेमें कोरोना
के24 पाॅजिटिव मामले आयेहैं और अब कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 383 हो गयी है।
आज 1 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। अब तक कुल 65 लोग स्वस्थ हुये हैं। कोरोना
संक्रमण से प्रभावित 28 जिलों मेंसीवान के30, बेगूसरायके 9, मुॅगेर के 92,पटनाके 39,गया के 6, गोपालगंज के 18, नवादा के 4, नालंदाके35, सारणके4,लखीसरायके 4,भागलपुर के5, वैषाली के 2, बक्सर के 38,भोजपुरके9,रोहतासके31,पूर्वीचम्पारणके5, पष्चिमचम्पारण के 5,बाॅका के 3, कैमूरके 18, औरंगाबाद के 7,मधेपुरा के 1,अरवलके4,जहानाबाद के 4, मधुबनी के 5, पूर्णिया के1, दरभंगा के 1, शेखपुरा के1एवं सीतामढ़ीके1मामले हैं,जबकि अररिया जिले का रहने वाला व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से सारण में रह रहा था और वहीं संक्रमित हुआ है और इलाज करा रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी बाहर से आते हैं और जिनमें कोरोना संक्रमण के कुछ भी लक्षण दिखते हैं, वे सीधे अस्पताल जाकर जाॅच करायें। इससे उनके परिवार को और उनके आसपास के लोगों का बचाव होगा। लोग अपनी टेªवल हिस्ट्री न छिपायें। उन्होंने बताया कि इस प्रकार अब तक कुल 21,180 सैंपल्स की जाॅच की जा चुकी है। कोरोना की जाॅच के लिये छह लैब काम कर रही है और इससे जाॅच में तेजी आयी है।

सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि राज्य के तीन अस्पतालों- एन0एम0सी0एच0 पटना, ए0एन0एम0सी0एच0 गया, भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय को कोविड अस्पताल के रूप में चिन्हित किया गया है। विभिन्न जिलों में कोविड केयर सेंटर के रूप में भी आइसोलेषन वार्ड की संख्या बढ़ायी गयी है।

राज्य के विभिन्न जिलों में 303 क्वारंटाइन सेंटर के रूप में चिन्हित किये गये हैं, जिसमें होटल सहित अन्य स्थल भी शामिल हैं। क्वारंटाइन केन्द्रों में 7,727 कमरे चिन्हित किये गये हैं। अब तक क्वारंटाइन केन्द्रों में आवासित लोगों की संख्या 2,188 है।

पंचायत स्तर पर विद्यालयों में बनाये गये क्वारंटाइन सेंटर में चिकित्सकीय दल नियुक्त हैं और उनकी जाॅच की जा रही है। आइसोलेषन सेंटर में मरीजों की संख्या 316 है। कोरोना प्रभावित जिलों की डोर टू डोर स्क्रीनिंग करायी जा रही है। अब तक निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार कुल 75 लाख 23 हजार घरों का सर्वेक्षण कराया जा चुका है। उनमें से 3,173 लोगों में सामान्य सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण पाये गये हैं लेकिन यह आवष्यक नहीं कि वे कोरोना

वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संक्रमित हों। उन्होंने कहा कि परिस्थितियों पर नजर रखी जा रही है। सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि जो भी बाहर से आये हैं उनकी सतत निगरानी की जा रही है, उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है और हेल्थ रिपोर्ट भी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है, उसकी वजह जो सामने आयी है कि पहले जो संक्रमित पाये गये थे, उनके क्लोज काॅन्टैक्ट, सोषल काॅन्टैक्ट की ट्रेसिंग की गयी और सबकी सैंपलिंग कर उनकी जाॅच की गयी, जिसके आधार पर कुछ संक्रमित पाये जा रहे हैं। जो भी संक्रमित पाये गये हैं, उसको एपी सेंटर मानते हुये उसके आसपास के 3 किलोमीटर तक के क्षेत्र को सघन निगरानी में रखा जाता है। कन्टेंनमेंट जोन बनाकर जिला प्रषासन के माध्यम से वहाॅ की गतिविधियाॅ संचालित की जाती है। अब तक 79 कन्टेंनमेंट जोन बनाये गये हैं, जिसमें 3 लाख 80 हजार घर शामिल हैं।

अपर पुलिस महानिदेषक, पुलिस मुख्यालय श्री जितेन्द्र कुमार ने बताया कि लाॅकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। अब तक कुल 1,671 एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी है और 1,602 लोगों की गिरफ्तारियाॅ हुयी हंै। 49,342 वाहन जब्त किये गये हैं।

अब तक इससे कुल 11 करोड़ 16 लाख रूपये की राषि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। पिछले 24 घंटे में अवरोध पैदा करने के कारण 41 एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी हैं और 57 लोगों की गिरफ्तारियाॅ हुयी हैं। 2,045 वाहन जब्त किये गये हैं और 35 लाख 88 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया है। कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और लाॅकडाउन का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे है।

Related post

दूरसंचार अधिनियम, 2023 : कनेक्टिविटी के नए युग की शुरुआत

दूरसंचार अधिनियम, 2023 : कनेक्टिविटी के नए युग की शुरुआत

PIB Delhi———–केंद्र सरकार ने 21 जून 2024 को दूरसंचार अधिनियम, 2023 की धारा 1, 2, 10 से 30, 42 से 44, 46, 47, 50 से 58, 61 और 62 को लागू…
जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक: जुर्माना माफ करने की सिफारिश ,1 अप्रैल, 2025 से ‘सनसेट क्लॉज’

जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक: जुर्माना माफ करने की सिफारिश ,1 अप्रैल, 2025 से ‘सनसेट क्लॉज’

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में  नई दिल्ली में जीएसटी…
आधुनिक होते आंगनबाड़ी केंद्रों में सुविधाओं की कमी

आधुनिक होते आंगनबाड़ी केंद्रों में सुविधाओं की कमी

भारती सुथार (बीकानेर)—–इस माह के पहले सप्ताह में राजस्थान के गृह सचिव ने महिला एवं बाल…

Leave a Reply