• April 26, 2020

कोरोना वायरस L स्ट्रेन —– कोरोना S स्ट्रेन

कोरोना वायरस  L स्ट्रेन —– कोरोना S स्ट्रेन

अहमदाबाद———.कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना वायरस ने जिन राज्यों में सबसे ज्यादा कहर मचाया है उनमें गुजरात भी शामिल है.

गुजरात में अब तक 133 लोगों की मौत हो चुकी है. गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब वैज्ञानिकों ने कोरोना से राज्य में बढ़ती मृत्युदर का कारण कोरोना वायरस के L स्ट्रेन को बताया है.

वैज्ञानिकों ने कहना है कि केरल में कोरोना के S स्ट्रेन के कारण ही मौत का आंकड़ा काफी कम रहा है.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और डेप्युटी सीएम नितिन पटेल की मौजूदगी में डॉक्टर अतुल पटेल ने मीडिया को बताया कि कोरोना वायरस के दो अलग-अलग स्ट्रेन हैं.

एक L स्ट्रेन है जबकि दूसरा S स्ट्रेन है. वैज्ञानिकों के मुताबिक L स्ट्रेन चीन के वुहान का ओरिजनल स्ट्रेन है जो बेहद खतरनाक है.

इस स्ट्रेन की मौजदूगी से मरीज की मौत हो जाती है, जबकि L स्ट्रेन के म्युटेशन से S स्ट्रेन बना है जो अपेक्षाकृत कम घातक है.

डॉक्टर अतुल पटेल ने कोरोना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि केरल सरकार के मेडिकल सलाहकार के अनुसार वहां पर बाहर से आए कोरोना के ज्यादातर केस दुबई के थे. दुबई में S स्ट्रेन है.

केरल में कोरोना का काफी हल्का प्रभाव देखने को मिला है. वहीं गुजरात में अमेरिका और यूरोपीय देशों से आने वाले अधिक रहे, जहां पर L स्ट्रेन कॉमन है.

गुजरात में L स्ट्रेन का प्रभाव होने की आशंका है, जिस वजह से मौत अधिक हो रही है.’

Related post

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…
सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…

Leave a Reply