• May 8, 2020

कोरोना वायरस- 24 घंटों में 3390 नए केस सामने

कोरोना वायरस-   24 घंटों में 3390 नए केस सामने

नई दिल्ली —— कोरोना वायरस खतरे की उच्च मानकता पर।

मई का महीना कोरोना संक्रमण के लिहाज से खतरनाक होता जा रहा है. देश में 56 हजार को पार कर गया है, जिसमें से 23 हजार नए केस पिछले सात दिन में सामने आए हैं. बता दें कि 30 अप्रैल तक कुल कंर्फम केस 33 हजार के करीब थे.

कोरोना से मौत

30 अप्रैल तक पूरे देश में 1075 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई थी जबकि अभी ये आकड़ा 1886 तक पहुंच गया है. बता दें कि पिछले सात दिनों में भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 800 से ज्यादा हो चुकी है.

कोरोना से संक्रमित मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा

30 अप्रैल से पहले तक ठीक होने वाले कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 8 हजार के करीब थी जो पिछले सात दिनों में बढ़कर 16 हजार पर पहुंच गई है.

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है.

पिछले 24 घंटों में 3390 नए केस सामने आए हैं जबकि 103 लोगों की मौत हो गई है.

अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 56342 हो गई है.

जबकि इस खतरनाक वायरस से भारत में 1886 लोगों की मौत हो चुकी है.

पिछले 24 घंटे में 1273 लोग ठीक होकर घर वापसर लौटे हैं. नए आंकड़े मुताबिक 29.35 फीसदी मरीज़ इस बीमारी से अब ठीक हो रहे हैं.

Related post

यह इत्र सबसे महँगा

यह इत्र सबसे महँगा

अतुल मलिकराम ——फूलों का स्वभाव होता है खुद के साथ ही साथ अपने आसपास के वातावरण…
ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण भीषण गर्मी से जूझ रहे दो अरब लोग: रिपोर्ट

ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण भीषण गर्मी से जूझ रहे दो अरब लोग: रिपोर्ट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) : एक नई रिपोर्ट के अनुसार, जून से अगस्त 2024 के बीच,…

Leave a Reply