• May 14, 2020

कोरोना वायरस ट्रयाल भारत में 1500 मरीजों पर

कोरोना वायरस ट्रयाल भारत में 1500 मरीजों पर

नई दिल्ली —- कोरोना वायरस (Coronavirus) पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की तरफ से कुछ दवाओं का ट्रायल (Solidarity Trial) किया जाने वाला है.

इसमें ये पता लगाया जाएगा कि कोई दवाई कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कितनी असरदार है.

1500 मरीज होंगे शामिल

WHO की इस ट्रायल प्रोग्राम में भारत के भी कम से कम 1500 कोरोना के मरीज शामिल होंगे.

इस प्रोगाम में करीब 100 देशों के मरीजों को शामिल किया जाएगा.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने इसको लेकर मरीजों की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

अब तक भारत के 9 हॉस्पिटल को इस खास प्रोग्राम के लिए चुना गया है. ICMR ने कहा है कि ये संख्या अभी और बढ़ाई जाएगी.

दवा का ट्रायल —

ट्रायल के दौरान मरीजों को एंटी वायरल ड्रग दिए जाएंगे. ये हैं- रेमेडिसविर, क्लोरोक्वीन / हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन, लोपिनवीर-रीटोनवीर .

मरीज पर इन दवाओं का परीक्षण किया जाएगा.

ट्रायल के दौरान ये पता लगाया जाएगा कि क्या इनमें से किसी दवा का असर कोरोना के मरीज पर हो रहा है या नहीं.

चयनित हॉस्पिटल–

जोधपुर में एम्स, चेन्नई में अपोलो अस्पताल, अहमदाबाद बी जे मेडिकल कॉलेज और सिविल अस्पताल, और भोपाल में चिरायु मेडिकल कॉलेज और अस्पताल.

आईसीएमआर-नेशनल एड्स रिसर्च इंस्टीट्यूट (एनएआरआई) में डॉक्टर शीला गोडबोले, ने कहा, ‘अभी, हम वास्तव में संख्याओं का पालन कर रहे हैं, इसलिए परीक्षण स्थल उन क्षेत्रों में होंगे जहां से अधिकांश मामलों की सूचना दी जा रही है.

9 हॉस्पिटल को पहले ही परमिशन दी जा चुकी है. 4 और को भी जल्द ही हरी झंडी दे देंगे.

इसमें मरीजों की संख्या पर कोई पाबंदी नहीं है. हम और भी ज्यादा मरीज को इस प्रोग्राम में शामिल कर सकते हैं.

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply