कोरोना योद्धाओं की बदौलत कांठल में उमंग और उत्साह का उजाला :-विधायक राम लाल जी मीणा

कोरोना योद्धाओं की बदौलत कांठल में उमंग और उत्साह का उजाला :-विधायक राम लाल जी मीणा

प्रतापगढ़ –(मोहित भवसार)– विधायक रामलाल जी मीणा ने अपने निवास पर कोरोना योद्धाओं के सम्मान में रखा स्नेहभोज कार्यक्रम। जिला एवं ब्लॉक के पदाधिकारियों सहित जिले भर से बुलाये सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को।कोरोना से सतर्कता बरतते हुए।

मुख्य द्वार पर मेडिकल डिपार्टमेंट के कार्मिकों से स्क्रीनिंग ओर जांच के बाद ही प्रवेश देते हुए किया सबको लिस्टेड।सभी को मास्क भी किये वितरित।शाम पांच बजे से रात्रि बारह बजे तक चला कोरोना योद्धा स्नेह भोज। सभी जिला एवं ब्लॉक पार्टी पदाधिकारी व सभी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों का भोजन।

भोजन की दो टीमों का किया का किया गठन जिससे हो सोश्यल डिस्टेंस की पालना।ऐसा पहली बार हुवा है आयोजन जिसमे कार्यकर्ता पार्टी पदाधिकारियों के साथ सभी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को स्नेहभोज में किया गया आमन्त्रित।

प्रतापगढ़ विधायक राम लाल मीणा ने प्रतापगढ़ जिले के सभी कोरोना वीरों का सम्मान समारोह आयोजित किया। विधायक प्रवक्ता मोहित भावसार ने बताया कि विधायक रामलाल मीणा ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह जी राणावत की अध्यक्षता पूर्व संसदीय सचिव नानालाल जी निनामा के मुख्य आतिथ्य व सुरेंद्र जी चंडालिया पूर्व मंडी अध्यक्ष के अतिविशिष्ट आतिथ्य में अपने विधायक आवास व कार्यालय पर सभी जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकरियों ,प्रतापगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकरियों ,अरनोद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकरियों ,धरियावद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकरियों ,पीपलखूंट ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों,सभी चिकित्साकर्मी ,सभी डॉक्टर् ,सभी जिला प्रशासनिक अधिकारियों ,सभी पुलिस प्रशासन सहित सभी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों कोरोना वीरों के सम्मान में रखा स्वरूचिभोज ।

कोरोना वीरों के सम्मान समारोह में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लिए विधायक निवास पर स्क्रीनिंग के लिए मेडिकल स्टाफ कि टीम ने सभी का स्क्रीन कर हाथ सेनेटाइजर करवाकर मास्क पहनाकर सम्मान समारोह में शिरकत करवाया ।सभी कोरोना वीरों कार्यकर्ताओं को स्नेह भोज करवाया गया ।कार्यक्रम की तारीफ करते हर एक के मुँह से निकले ये शब्द की ऐसा आयोजन पहली बार हुवा आयोजित।

अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी की कार्यक्रम की सराहना कहा हमने दूसरी जगह भी दी है सेवाएं पर ऐसा प्यार व्यवहार व हमारी सार सम्भाल करने वाला विधायक और कहीं नही देखा।

*विधायक रामलाल जी मीणा मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत के पदचिन्हों पर चलते हुवे कर रहे है प्रतापगढ़ का नाम रोशन*।

विधायक ने अपने कार्यकाल के अल्प समय मे कराये है कई बड़े काम। जिससे जनता में उनको लेकर खूब है उत्साह।हमेशा जनता के बीच रहते है विधायक रामलाल मीणा।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply