कोरोना योद्धाओं का ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस ने किया स्वागत अभिनंदन

कोरोना योद्धाओं का ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस ने किया स्वागत अभिनंदन

प्रतापगढ़ (मोहित भवसार)—- जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह राणावत, लोकप्रिय विधायक रामलाल जी मीणा एंव पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष एंव एआईसीसी सदस्य सुरेंद्र चंडालिया की प्रेरणा और दिशानिर्देश के अनुसार प्रतापगढ़ जिले में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से करने वाले विद्युत विभाग के कर्मचारीगण, अधिकारीगण एंव अधीक्षण अभियंता इंद्रराज जी मीणा का ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमल सिंह गुर्जर,नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उदय लाल अहीर,किसान कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष दुल्हे सिंह आंजना ने अपनी जान की परवाह किए बिना निरंतर विद्युत आपूर्ति देने व रखरखाव था सारा काम कर जनता की सेवा में 24 घंटे तैयार और तत्पर रहने वाले कोरोना योद्धाओं का फूल माला पहनाकर स्वागत किया तथा धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया तथा उनका हौंसला बढ़ाया और कहा कि क्षेत्र की जनता आपकी सेवा से संतुष्ट है और आपके साथ ही ।

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह गुर्जर ने कहा कि आज देश ही नहीं अपितु पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग, प्रशासनिक विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ – साथ विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी दूर दराज से अपने परिवार को छोड़कर हमारे यहां पर अपनी ड्यूटी पर तैनात होकर जनता की सेवा में लगे हुए हैं और जो इस संकट की घड़ी में जनता की सेवा कर रहे हैं ऐसे अधिकारियों कर्मचारियों से क्षेत्र की जनता संतुष्ट हैं तथा हम सब कोरोना योद्धाओं तथा उनके परिवार के लोगो के स्वास्थ्य के लिए मंगल कामनाएं करते हैं ।

उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ क्षेत्र केलोकप्रिय विधायक की सूझबूझ एंव दूरदर्शी सोच एवं प्रशासनिक अधिकारी पुलिस विभाग,विद्युत विभाग,सफाई कर्मी,चिकित्सा विभाग के तमाम कर्मचारी व अधिकारी ने पूर्ण तत्परता के साथ काम किया उसी का परिणाम है कि प्रतापगढ़ जिला कोरोनावायरस मुक्त हैं इस अवसर पर हम सब क्षेत्र की जनता की ओर से तमाम कोरोना योद्धाओं का दिल से बहुत-बहुत आभार प्रकट करते हैं तथा दुआ करते हैं कि वे व उनका परिवार सभी स्वस्थ रहें ।

Related post

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…

Leave a Reply