• April 20, 2020

कोरोना योद्धाओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत———— वज्रपात के कारण 5 लोगों की मृत्यु

कोरोना योद्धाओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत———— वज्रपात के कारण 5 लोगों की मृत्यु

रोहतास —— जिलान्तर्गत कछवां थाना के धनहरा गाँव मे ग्रामीणों ने कोरोना योद्धाओं को रविवार को भव्य स्वागत किया।

रविवार को तड़के 4:30बजे संध्या में कछवां थानाध्यक्ष कुमार गौरव अपने दल बल के साथ लॉकडाउन के निरीक्षण के क्रम में धनहरा पहुँचे।

स्थानीय शिक्षक नितेश कुमार,शिक्षक ब्रजेश चौबे एवं शिक्षक अविनाश सिन्हा के नेतृत्व में लगभग एक दर्जन लोगों ने सोशल डिस्टेंसिङ्ग का पालन करते हुए पुलिस दल का फूलो से भव्य स्वागत किया।

इनके सम्मान में ग्रामीणों ने ताली भी बजाई।इस मौके पर गाँव के चौकीदार बबलू कुमार सिंह तथा अनिल कुमार गुप्ता और बाबुधन सिंह भी उपस्थित थे।

इस मौके पर स्थानीय शिक्षक नितेश कुमार ने कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार भी व्यक्त किया।शिक्षक ब्रजेश चौबे और शिक्षक अविनाश सिन्हा का कहना था कि आज अगर रोहतास जिले में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया तो इसमें यहाँ की पुलिस और चिकित्सा कर्मियों का बहुमूल्य योगदान है। पुलिस दिन रात जिले की सीमाओं की रक्षा करके जिले में कोरोना के प्रवेश को रोकने में अभी तक सफल रही है।

इस दौरान ग्रामीणों ने सैनिटाइजर का अधिकाधिक प्रयोग करने और मास्क लगाने ,दिन में 8 – 10बार हाथ अच्छे से साबुन से धोने तथा सोशल डिस्टेंसिङ्ग का पालन करने की बात एक दूसरे के साथ साझा की तथा जागरूकता फैलाई।स्वागत कार्य में गाँव के अन्य लोग भी शामिल हुए।

********************************

वज्रपात के कारण 5 लोगों की मृत्यु ————

पटना:– वज्रपात से गोपालगंज में दो, सीवान में दो एवं नालंदा के हरनौत में एक व्यक्ति की मृत्यु पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं।

मुख्यमंत्री ने तत्काल मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिया है।

(एम के श्री वास्तव)

Related post

सरकार द्वारा उन्हें हिरासत में लिए जाने के आदेश से हैरान प्रशंसक अपना आक्रोश व्यक्त कर…
जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

कोलकाता, भारत, 18 जनवरी (रायटर) – पूर्वी शहर कोलकाता के एक अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के…
अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो बिडेन

अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो…

वाशिंगटन,  (रायटर) – राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है…

Leave a Reply