• September 29, 2020

कोरोना जन जागरूकता –मोटरसाइकिल रैली, माइकिंग से समझाया, मास्क बांटे,

कोरोना जन जागरूकता –मोटरसाइकिल रैली, माइकिंग से समझाया, मास्क बांटे,

जयपुर— जयपुर जिला प्रशासन द्वारा कोविड जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों ने चारदीवारी एवं बाहर के क्षेत्रों मोटर साइकिल रैली निकालकर कोरोना से बचाव का संदेश दिया, समझाइश के बावजूद मास्क नहीं लगाने पर स्वयं के साथ दूसरों का जीवन खतरे में डालने वाले लोगों के चालान बनाए गए एवं मास्क का वितरण भी किया गया।

उपखण्ड अधिकारी जयपुर उत्तर एवं उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा श्री मनीष कुमार फौजदार के नेतृत्व में यह रैली एवं अभियान अल्बर्ट हॉल, रामनिवास बाग से प्रारम्भ हुआ और रैली न्यू गेट, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़, हवामहल, सुभाष चौक, जोरावर सिंह गेट, रामगढ मोड, मान बाग, चुंगी, खोले के हनुमान जी ईदगाह, मीणा पेट्रोल पम्प, गलता गेट, ट्रांसपोर्ट नगर, राजापार्क पिंक स्वायर, पंचमुखी चौराहा, गुरूद्वारा, मोती डूंगरी सर्किल, शहीद स्मारक, नारायण सर्किल, सेन्ट्रल पार्क होते हुए अन्त में स्टेच्यू सर्किल पर समाप्त हुई।

रैली के दौरान आमजन को कोरोना से बचाव के उपायों के बारे में ऑडियो संदेशों के जरिए जागरूक किया गया एवं जगह-जगह रूक कर माइकिंग के जरिए भी सावचेत किया गया। रैली के दौरान समझाइश के बावजूद कोविड नियमों का पालन नहीं करने वाले 16 लोगों के चालान काटे गए एवं करीब 100 मास्कों का वितरण किया गया। इस रैली में तहसीलदार जयपुर श्री अजीत िंसह बुन्देला, नायब तहसीलदार श्री रामसिंह रवाड, प्रभारी अधिकारी अग्निशमन, नागरिक सुरक्षा श्री हनुमान सहाय बुनकर एवं पटवारी श्री विशाल सिंघल भी शामिल हुए।

Related post

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…
हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…

Leave a Reply