कोयला खदानों, उद्योग, राष्ट्रीय राजमार्ग और रेल विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा

कोयला खदानों, उद्योग, राष्ट्रीय राजमार्ग और रेल विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा

छत्तीसगढ़ —————————————  मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में निवेश के लिए गठित मंत्रिमंडलीय समिति-प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक हुई। बैठक में प्रदेश में निर्माणाधीन सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के उद्योगो, रेलवे परियोजनाओं, नए कोयला खदानों और राष्ट्रीय राजमार्गों की प्रगति की समीक्षा की गई।1376

बैठक में प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप के अतिरिक्त सचिव श्री अरूण गोयल, निदेशक श्री एस.डी. शर्मा, राज्य शासन के गृह, वाणिज्य एवं उद्योग, वन, आवास एवं पर्यावरण और राजस्व विभाग के अधिकारियों सहित भिलाई इस्पात संयंत्र, रेलवे, सेल, इरकॉन, एस.ई.सी.एल., एन.एम.डी.सी. तथा एन.एच.ए.आई. (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के अधिकारी शामिल हुए। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए संबंधित जिलों के कलेक्टरों ने भी बैठक में हिस्सा लिया।

बैठक में मुख्य सचिव ने छत्तीसगढ़ में रेलवे लाइन के विस्तार और भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा स्थापित किए जा रहे उद्योगों के लिए राजस्व, वन, पर्यावरण, भू-अर्जन एवं मुआवजा वितरण से जुड़े मामलों को जल्द सुलझाने के निर्देश दिए।

उन्होंने साउथ-ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एस.ई.सी.एल.) और कोरबा, रायगढ़ तथा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कलेक्टरों को वहां नए कोयला खदानों को शुरू करने सभी जरूरी प्रकियाएं जल्द पूर्ण करने कहा। इनमें गेवरा, केतकी, कुसमुंडा, महामाया, मानिकपुर, नवापारा, दीपका, पेलमा, जगन्नाथपुर, छाल, बरौद, करतली, जामपाली, बिजारी और महान की कोयला खदानें शामिल हैं। इन खदानों के शुरू हो जाने से प्रदेश में कोयला उत्पादन दुगुना होने की उम्मीद है।

प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक में दल्लीराजहरा-जगदलपुर रेलवे लाइन के निर्माण और जगदलपुर-किरंदुल रेलमार्ग के दोहरीकरण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि दल्लीराजहरा से रावघाट तक के 90 किलोमीटर में अलग-अलग स्तरों पर काम जारी है। इसके 42 किलोमीटर से 76 किलोमीटर हिस्से के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है। रूट के 76 किलोमीटर तक के हिस्से में पेड़ों की कटाई का काम पूरा कर लिया गया है। मुख्य सचिव ने दोनों रेल लाइनों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित करते हुए काम की गति तेज करने कहा।

 मुख्य सचिव ने बैठक में एन.टी.पी.सी. (राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम) द्वारा रायगढ़ जिले के लारा में स्थापित किए जा रहे चार हजार मेगावॉट के पॉवर प्लांट, एन.एम.डी.सी. (राष्ट्रीय खनिज विकास निगम) के बैलाडीला लौह अयस्क परियोजना, बिलासपुर-उर्दवाल राष्ट्रीय राजमार्ग तथा बिलासपुर-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित निजी क्षेत्र की विभिन्न औद्योगिक परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply