• January 6, 2016

कोटड़ा में आदिवासियों को 512 पट्टों का वितरण

कोटड़ा में आदिवासियों को 512 पट्टों का वितरण

उदयपुर – मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान को लेकर कोटड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मालवा का चैरा में रैली का आयोजन हुआ। रैली को जिला कलक्टर रोहित गुप्ता व सांसद अर्जुनलाल मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली के दौरान ग्रामीणों ने दौड़ते जल को चलना सिखाये, चलते जल को रेंगना सिखाए, रेंगते जल को रुकना सिखाएं और रुकते जल को भूमि में समाहित करने का संदेश दिया। रैली पूरे गांव में होकर घूमी, जिसका महिला-पुरुषों ने स्वागत किया। इस दौरान जल संरक्षण का भी संदेश दिया गया। ग्रामीणों ने जल संरक्षण का संकल्प लिया। इस मौके पर सांसद ने सरपंच को वार्ड की बैठक में भी संदेश को पहुंचाने की हिदायत दी। इस दौरान जिला कलक्टर रोहित गुप्ता को ग्रामीणों ने कई समस्याएं बताई जिसका कलक्टर ने निराकरण का आश्वासन दिया।

कोटड़ा में आदिवासियों को 512 पट्टों का वितरण

उदयपुर -आदिवासियों को वन अधिकार की मान्यता के उद्देश्य से उदयपुर जिले की कोटड़ा तहसील मुख्यालय पर मंगलवार को आयोजित समारोह में  आदिवासियों को 512 पट्टों का वितरण किया गया। इस दौरान सांसद अर्जुनलाल मीणा,जिला कलक्टर रोहित गुप्ता और गोगुंदा विधायक प्रताप भील सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।03. Kotada

जिला कलक्टर ने वन अधिकार पत्र वितरण समारोह के दौरान कहा कि केवल पट्टे लेकर रख देने से कुछ नहीं होगा,आपको खेती करके पट्टों की सार्थकता को भी प्रमाणित करना होगा। खेती करोगे तो अपना और समाज का विकास होगा। उन्होंने कहा कि समाज के विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, इसलिए बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाएं। कलक्टर ने आदिवासियों को मौताणा, शराब जैसी कुप्रथाओं को छोड़ने की अपील की। कलक्टर के साथ ही सांसद, विधायक और गोगुंदा प्रधान के हाथों 512परिवारों को वन अधिकार पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान पट्टे पाकर कई आदिवासियों की खुशी का ठिकाना नहीं था।

इस मौके पर उपखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला में कंप्यूटर सीख रहे आदिवासी बच्चों के बारे में भी जानकारी ली व कम्प्यूटर प्रशिक्षण का अवलोकन किया। शाम को वन विभाग के अधिकारियों के साथ जिला कलक्टर रोहित गुप्ता की बैठक हुई,जिसमें समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई।

Related post

अब नहीं रुकेगा सौर-हवा का सफर, 2035 तक चाहिए सिर्फ़ रिन्यूएबल बिजली

अब नहीं रुकेगा सौर-हवा का सफर, 2035 तक चाहिए सिर्फ़ रिन्यूएबल बिजली

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) –एक नए वैश्विक सर्वे में दुनिया के 15 देशों के बिज़नेस लीडर्स…
बिल्डिंग से ज़्यादा अब बात मलबे की है

बिल्डिंग से ज़्यादा अब बात मलबे की है

लखनऊ (निशांत सक्सेना )  अब अगर आपने कोई बिल्डिंग गिराई या नया प्रोजेक्ट शुरू किया है,…
छत्तीसगढ़ में हर पुलिस थाने और DSP स्तर के अधिकारी गंभीर अपराध के मामलों में NATGRID का उपयोग करें

छत्तीसगढ़ में हर पुलिस थाने और DSP स्तर के अधिकारी गंभीर अपराध के मामलों में NATGRID…

 PIB Delhi ———  केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में…

Leave a Reply