• November 25, 2014

कोटा संभाग में खाद की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के ठोस निर्देश

कोटा संभाग में खाद की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के ठोस निर्देश

जिला कलक्टर जोगाराम ने ली कृषि अधिकारियों व खाद कंपनियों के प्रतिनिधियों की बैठक

कोटा 25 नवम्बर/जिला कलक्टर जोगाराम ने कोटा जिले सहित संभाग के बांरा, झालावाड़ और अन्य जिलों में किसानों की आवश्यकता के अनुरूप पर्याप्त खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए खाद प्रदाता कंपनियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए हैं।

जिला कलक्टर ने कहा है कि कोटा संभाग में जहां कहीं अत्यधिक जरूरत है वहाँ तुरन्त जरूरत के मुताबिक खाद की आपूर्ति करें और आने वाले सप्ताह तथा महीने में खाद की संभावित जरूरतों का अनुमान लगाकर सभी क्षेत्रों में खाद की माकूल व्यवस्था करें, इसमें किसी भी स्तर पर कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए।

खाद की नियमित आपूर्ति बनी रहे

जिला कलक्टर जोगाराम ने कोटा जिले सहित झालावाड़ एवं बूंदी जिलों के जिला कलक्टरों से प्राप्त रिपोर्टों की जानकारी देते हुए सभी खाद कंपनियों के प्रतिनिधियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी जिलों में आवश्यकता के अनुसार खाद की प्राप्ति एवं वितरण व्यवस्था को प्रभावी ढंग से सुनिश्चित किया जाए।

 रोजाना देनी होगी सूचना

जिला कलक्टर  ने सभी खाद कंपनियों द्वारा मुहैया कराई एवं वितरित की जा रही विभिन्न किस्मों की खाद की प्राप्ति एवं वितरण के बारे में कृषि अधिकारियों एवं कंपनी प्रतिनिधियों से सप्ताहवार जानकारी और खाद की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए कृषि विभाग को निर्देश दिए कि खाद की प्राप्ति एवं वितरण की स्थिति दर्शाने वाली सूचना रोजाना जिला कलक्ट्री कार्यालय को ई मेल से प्रस्तुत करें। इसके अलावा साप्ताहिक योजना बनाकर खाद आपूर्ति व्यवस्था को और अधिक कारगर बनाएं।

        हर स्तर पर समन्वय बना रहे

जिला कलक्टर ने खाद आपूर्ति एवं वितरण से संबंधित अधिकारियों एवं प्रबन्धकों से कहा कि वे किसी भी प्रकार की समस्या सामने आने पर जिला प्रशासन की मदद लें और अधिकारी तथा कंपनी प्रतिनिधि निरन्तर संपर्क बनाए रखें और खाद आपूर्ति के लिए हर स्तर पर फोलोअप करें। इसके साथ ही रेलवे तथा खाद परिवहन से संबंधित सभी एजेंसियों से निरन्तर संपर्क बनाए रखें।

जल्द ही सुधर जाएगी स्थितविभिन्न खाद कंपनियों के प्रतिनिधियों ने खाद की प्राप्ति के बारे में जानकारी दी और बताया कि कोटा, झालावाड़ एवं बांरा सहित संभाग के विभिन्न जिलों में खाद की आपूर्ति नियमित हो रही है और आने वाले कुछ दिनों में यह स्थिति पूर्ण संतोषजनक हो जाएगी।

 

 

Related post

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…

Leave a Reply