कैप्टन विलियम जे. कोस्सलर, यू.एस.सी.जी. अवार्ड

कैप्टन विलियम जे. कोस्सलर, यू.एस.सी.जी. अवार्ड

प्रदेश के विमानन विभाग के हेलीकॉप्टर पायलटों को उत्तराखंड में आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों में हेलीकॉप्टर संचालन के लिये विश्वविख्यात कैप्टन विलियम जे. कोस्सलर, यू.एस.सी.जी. अवार्ड प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को निदेशक एविएशन कैप्टन अनंत सेठी ने यह जानकारी देते हुये सम्मान-पत्र दिखाया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सम्मान के लिये चालक दल को बधाई दी। उन्होंने बचाव कार्य की जटिलता और हेलीकॉप्टर पायलटों के साहसिक कार्यों का स्मरण किया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उत्तराखंड की प्राकृतिक आपदा के दौरान तीर्थ यात्रियों के बचाव एवं राहत कार्य में सहयोग के लिये प्रदेश से दो हेलीकॉप्टर भिजवाए थे।

कैप्टन सेठी ने बताया कि उत्तराखंड में वर्ष 2013 की प्राकृतिक त्रासदी के राहत एवं बचाव कार्य के लिये प्रदेश से कैप्टन आदर्श राय, कैप्टन संजय श्रीवास्तव एवं तकनीकी सहयोगी श्री मधुकांत सिंह, श्री संतोष लोटेश्वे का बचाव दल भेजा गया था। दल द्वारा 21 जून से 3 जुलाई 2013 के दौरान गहरी, सँकरी और घुमावदार घाटियों में प्रतिदिन औसतन 20 उड़ान भरकर 850 व्यक्ति को बचाया गया।

विश्वविख्यात कोस्सलर अवार्ड वर्ष 1951 से निरंतर हेलीकॉप्टर उड़ान के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि के लिये दिया जाता है। मध्यप्रदेश विमानन विभाग के चालक दल को आपदा राहत हेलीकॉप्टर संचालन के लिये वर्ष 2014 का सम्मान मिला है।

Related post

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…
सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…

Leave a Reply