- September 28, 2016
कैंडल मार्च- शहीदों को नमन——-20 वर्षों में नई एंटीबायोटिक की खोज नही
पलवल :(संवाद सहयोगी) ——- अमर शहीद राम प्रसाद बिस्मिल विचार मंच के तत्वावधान में
शुक्रवार को देर शाम प्रधान दशरथ थानेदार के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों को याद किया गया।
यह कार्यक्रम ऐतिहासिक खोंटा मंदिर से शुरु की गई। रनवीर कौशिक ने कहा कि पाकिस्तान भारत में घिनौनी हरकतें करने में जुटा है। सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इस मामले में देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। पाकिस्तान को सबक सिखाए बिना काम चलने वाला नहीं है।
इस अवसर पर राजेश शर्मा, रणवीर कौशिक, पवन अग्रवाल, मनीष भारद्वाज, रविगागोली, बिजेंद्र पाठक, ¨मकी कुमार, भूदेव शर्मा, संजय गौड, ओमेश्वर शर्मा,मंगल शर्मा, मंगल कुमार, गौरव, कृष्ण कुमार शर्मा, विपिन सीए, अजय चौधरी,वीरेंद्र, अनिल, सूरज जैलदार, तुलसी राम, शिवदत्त शर्मा, कपिल, प्रवीण, बलदेव,प्रशांत, प्रदीप, कादम खान, ब्रह्म स्वरूप, संतोष शर्मा, शिवचरण, राकेश शास्त्री मुख्य रूप से मौजूद थे।
पौधा रोपन — राम प्रसाद बिस्मिल विचार मंच, पलवल ने 25-09-2016 को दीनदयाल उपाध्याय जी का जन्मशताब्दी पर्व, गिलोय और नीम के पौधे लगाकर मनाया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के प्रधान श्री दशरथ थानेदार ने की व श्री आर.के.कौशिक मुख्य अतिथि रहे।
इस अवसर पर बोलते हुए मंच के सचिव श्री रणवीर जी ने कहा की एंटीबायोटिक दवाएं अब उपयोगी नही रही क्योंकि मच्छर व कीटाणुओ में जब एक बार कोई एंटीबायोटिक चली जाती है तो उसमें उस एंटीबायोटिक के प्रति रोधक क्षमता विकसित हो जाती है ।
पिछले 20 वर्षों में किसी भी नई एंटीबायोटिक की खोज नही हुई है, जितने भी पुरानी एंटीबायोटिक है उसके प्रति मच्छर व कीटाणु में प्रतिरोधी क्षमता आ गई है ।
गिलोय और नीम मनुष्य के शरीर मे रोगों से लडने की क्षमता को विकसित करते है इसलिए हमेशा उपयोगी और रोगों से बचाने मे सक्षम है और रहेंगे। श्री बिजेन्द्र कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि थे ।
रनवीर कौशिक
प्रबंध निदेशक
मोब० : +91-8396966161,08222827888
ई-मेल : ranvir.kauhik@gmail.com