• August 21, 2018

केरल राह्त दवाईयोंं की ट्रक रवाना — श्रीमती वसुन्धरा राजे

केरल राह्त  दवाईयोंं की ट्रक रवाना — श्रीमती वसुन्धरा राजे

जयपुर——— मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने केरल के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए आवश्यक दवाईयों के तीन ट्रक रवाना किए।

करीब 1 करोड़ 72 लाख रूपये की लागत की दस्त, उल्टी, बुखार और दर्द के उपचार की ये दवाईयां नई दिल्ली भेजी गयी हैं, जिन्हें हवाई जहाज के माध्यम से तिरूवनन्तपुरम भिजवाया जाएगा।

श्रीमती राजे ने मंगलवार को जयपुर स्थित स्वास्थ्य भवन से यह सहायता रवाना करते हुए कहा कि इन दवाईयों के साथ राज्य सरकार के स्वास्थ्य अधिकारी भी केरल जा रहे हैं, जो इनका जरूरतमंदों को समय पर वितरण सुनिश्चित करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार और यहां की जनता संकट की इस घड़ी में केरलवासियों के साथ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कर्मचारी और अधिकारी अपने संगठनों के माध्यम से अपने वेतन का हिस्सा बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ भिजवा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि केरल में आई बाढ़ से हुए नुकसान एवं बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार हर सभंव सहायता देने के लिए तैयार है।

इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री डीबी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती वीनू गुप्ता, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक श्री नवीन जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply