• August 21, 2018

केरल राहत — *** सक्षम बनाने की जिम्मेदारी पूरी करें अध्यापक ***

केरल  राहत — *** सक्षम बनाने की जिम्मेदारी पूरी करें अध्यापक ***

-उपायुक्त विनय सिंह ने 21 हजार रुपये स्वयं देकर की शुरूआत
-रोडवेज कर्मचारियों ने नगराधीश को सौंपा 10 लाख रुपये का चैक
************************************************
सोनीपत— केरल में भीषण बाढ़ के बाद वहां के लोगों पर आई विपत्ति के समय सोनीपत के लोग अब उनके साथ खड़े हो गए हैं। सोनीपत केरल आपदा राहत के लिए पहले दिन ही बड़ी संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों और आम लोगों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।

हरियाणा राज्य परिवहन सोनीपत के कर्मचारियों ने 10 लाख रुपये इकट्ठा कर अपना चैक नगराधीश को सौंपा है। इसके साथ ही कर्मचारियों ने और भी मदद करने का भरोसा दिया है।

नगराधीश सुरेंद्र दून ने बताया कि उपायुक्त विनय सिंह ने खुद मदद कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए 21 हजार रुपये का चैक सोनीपत केरल आपदा राहत कोष के लिए भेंट किया।

उपायुक्त कार्यालय में पीए सुनील कुमारी ने भी अपने वेतन से 21 हजार रुपये बाढ़ आपदा पीडि़तों के लिए दिए। इसके साथ ही 23 हजार 610 रुपये मत्यस्य पालन विभाग के कर्मचारियों द्वारा दिए गए। इसके साथ ही उपायुक्त कार्यालय की एमए ब्रांच के कर्मचारियों द्वारा चार पेटी सामान (फूड पैकेट व कपड़े सौंपे गए।

नगराधीश सुरेंद्र दून ने सभी लोगों से आह्वान किया कि केरल के लोगों पर इस समय बड़ी आपदा आई है और मानवता के नाते आपदा के समय में केरल के लोगों के साथ खड़ा होना होगा।

*** सक्षम बनाने की जिम्मेदारी पूरी करें अध्यापक ***

उपायुक्त विनय सिंह ने कहा कि स्कूल जाने वाले प्रत्येक बच्चे को पढऩा, लिखना और सामान्य गणित के प्रश्न हल करना तो अवश्य आना चाहिए। अगर वह इनमें सक्षम नहीं है तो इसके लिए कहीं न कहीं अध्यापकों को जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी। प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई सक्षम योजना का उद्देश्य भी यही है कि प्रत्येक बच्चे को पढना, लिखना अवश्य आए। श्री सिंह डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-15 में सक्षम योजना को लेकर जिला के 200 स्कूलों के प्राचार्यों, मुख्याध्यापकों, स्कूल मुखियाओं व अन्य अध्यापकों की मीटिंग को संबोधित कर रहे थे।

उपायुक्त ने कहा कि सभी स्कूलों के मुखिया बेहतर ढंग से काम करें। बच्चों को अच्छी शिक्षा दें और नियमित तौर पर उनके टेस्ट लें। उन्होंने कहा कि हमने अगले चरण के लिए खरखौदा व मुडलाना ब्लाक को शामिल करवाया है। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी जिले सिंह शर्मा ने उपायुक्त को आश्वस्त किया कि इस कार्य के लिए जितना भी प्रयास करना पड़े हमारे द्वारा किया जाएगा।

मीटिंग में अतिरिक्त उपायुक्त मंदीर कौर, एसडीएम प्रशांत पंवार, एसडीएम खरखौदा श्वेता सुहाग, एसडीएम गोहाना आशीष कुमार, डीईईओ सतीश सौलंकी सहित सभी अधिकारी मौजूद थे।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply