• August 19, 2018

केरल बाढ राहत सामग्री रवाना

केरल बाढ राहत सामग्री रवाना

झज्जर———– बाढ़ की विभीषिका झेल रहे केरल के लोगों तक झज्जर जिला से भेजी गई राहत सामग्री की पहली खेप पहुंच गई है।

केरल में राहत एवं बचाव में जुटी एजेंसियों ने इस मदद के लिए जिला प्रशासन का आभार भी जताया है। उपायुक्त सोनल गोयल ने सांझी मदद मुहिम में योगदान देने वाले जिलावासियों, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं व जिला बाल कल्याण परिषद का इस मुहिम को सफल बनाने का श्रेय दिया है।

उपायुक्त सोनल गोयल ने बताया कि झज्जर व बहादुरगढ़ में सांझी मदद के लिए तहत एकत्रित कपड़े व अन्य सामग्री शनिवार की शाम नई दिल्ली से विशेष विमान के जरिए केरल पहुंची है। संकट की इस घड़ी में झज्जर जिला के लोगों की मदद केरलवासियों के लिए राहत साबित होगी।

उपायुक्त ने एक दिन पहले भी जिलावासियों से केरल की मदद के लिए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष जिसका विवरण केरल सरकार की अधिकृत वेबसाइट व ट्वीटर हैंडल पर लगातार उपलब्ध है के जरिए मदद करने का आह्वान किया था। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से प्रेरित होकर उपायुक्त ने स्वयं भी इस मदद में अपना योगदान किया था।

बाढ़ की मार झेल रहे केरल के लोगों की राहत सामग्री के जरिए मदद करने में हरियाणा का झज्जर को पहला जिला माना जा सकता है।

उपायुक्त ने राहत सामग्री को पहले नई दिल्ली फिर केरल तक पहुंचाने के लिए जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुड्डा व उनके सहयोगियों की टीम के कार्य को प्रशंसनीय बताया। उन्होंने कहा कि गरीब व जरूरतमंदों की मदद के लिए ही सांझी मदद कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

केरल में आई आपदा में झज्जर जिला के लोगों की मदद लोगों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी। बता दे कि नई दिल्ली से राहत सामग्री लेकर एक विशेष विमान शनिवार की रात केरल के लिए रवाना हो रहा था।

उपायुक्त को इस विमान के जाने की खबर मिली और उन्होंने संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर राहत सामग्री में सहयोग देने की बात कही। जिसके उपरांत बाल भवन झज्जर व बहादुरगढ़ बाल भवन में सांझी मदद के लिए बनाए गए सामग्री संग्रहण केंद्रों से 500 से अधिक महिलाओं, पुरुषों व बच्चों के पहनने के कपड़े व जूते-चप्पलों को पैक कर नई दिल्ली पहुंचाया गया।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply