• August 20, 2018

केरल के लोगों की मदद के आगे आएं : उपायुक्त विनय सिंह

केरल के लोगों की मदद के आगे आएं :   उपायुक्त विनय सिंह

सोनीपत ——- उपायुक्त विनय सिंह ने कहा कि केरल के लोग इन दिनों अब तक की सबसे भीषण बाढ़ का सामना कर रहे हैं। बहुत से लोगों के घर और संपत्ति इस बाढ़ में तबाह हो गए और उन्हें रैन बसेरों में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। आपदा के समय में हम सभी को केरल के लोगों के साथ खड़ा होना है और मदद करनी है।

श्री विनय सिंह सोमवार को लघु सचिवालय के तृतीय तल स्थित कांफ्रेस हाल में अधिकारियों व विभिन्न औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों की मीटिंग को संबोधित कर रहे थे।

श्री विनय सिंह ने कहा कि आपदा कभी भी और किसी पर भी आ सकती है। आज केरल के लोग इस आपदा से जूझ रहे हैं और मानवता के नाते हम सभी का फर्ज है कि हम उनकी मदद के लिए खड़े हों। उन्होंने कहा कि केरल के लोगों को हमें यह मदद तत्काल भिजवानी है। उन्होंने सभी अधिकारियों से आह्वान किया कि वह अपना व अपने विभागों का एक-एक दिन का वेतन केरल के लोगों की मदद के लिए दें। इस पर सभी अधिकारियों ने कहा कि 23 अगस्त तक सभी अपना एक-एक दिन का वेतन सोनीपत केरल रिलिफ फंड में जमा करवाने का काम पूरा कर लेंगे।

इसके बाद उपायुक्त ने सभी उद्योगपतियों से आह्वान किया कि वह भी केरल के लोगों की मदद के लिए आगे आएं। इस दौरान राई फूड एसोसिएशन द्वारा चार हजार 250 ग्राम के चने के पैकेट, मनचंदा बिस्कुट द्वारा तीन हजार पैकेट बिस्कुट और टैगलाईन इंडस्ट्री द्वारा अलग से एक लाख रुपये केरल के लोगों की मदद के लिए देने के लिए कहा।

सोनीपत इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, राई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, बड़ी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, नाथुपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, कुंडली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, मुरथल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन व अन्य औद्योगिक एसोसिएशनों ने पूरी मदद करने का वायदा किया।

इस दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सोनीपत केरल रिलिफ फंड के लिए समान का प्रबंध करने और उसे भेजने के लिए अधिकारियों की कमेटियों का गठन किया जाए ताकि सामान को सही ढंग से जरूरतमंद लोगों के पास भिजवाया जाए।

मीटिंग में एसडीएम प्रशांत पंवार, एसडीएम गोहाना आशीष कुमार, एसडीएम खरखौदा श्वेता सुहाग, सीटीएम सुरेंद्र दून, एसडीएम गन्नौर सुरेंद्र पाल, जीएम रोडवेज जोगेंद्र राणा, जीएम डीआईसी आरके राणा सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply