केरल और कश्मीर की तरह सुन्दर और हरा-भरा बने – विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव

केरल और कश्मीर की तरह सुन्दर और हरा-भरा बने – विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि हमारा प्रदेश केरल और कश्मीर की तरह सुन्दर और हरा-भरा बने, इसलिये ग्रीन इंडिया मिशन में पौधरोपण कार्यक्रम को समर्पित भावना के साथ सफल बनायें। श्री भार्गव आज यहाँ भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग में ग्रीन इंडिया मिशन की अभिसरण कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे।

मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में पिछले दस वर्ष में लगातार सुधार हुए हैं। अब मध्यप्रदेश में मनरेगा का बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है। ऑनलाइन भुगतान प्रणाली से पारदर्शिता आई है। श्री भार्गव ने विकास योजनाओं को सही तरीकों से धरातल पर उतारने की जरूरत बतायी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम सिर्फ रस्मी न हो, वरन नवाचार और सकारात्मक बदलाव का माध्यम बने। इस अवसर पर आयुक्त नर्मदापुरम संभाग श्री व्ही.के. बाथम भी मौजूद थे।

अपर मुख्य सचिव श्रीमती अरूणा शर्मा ने कहा कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के साथ-साथ वन, उद्यानिकी और रेशम विभाग के अभिसरण से ग्रीन इंडिया मिशन का क्रियान्वयन शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि पौधरोपण गरीब ग्रामीणों की स्थायी आजीविका का जरिया बने, यही मिशन का लक्ष्य है। बरसात के मौजूदा सीजन में मनरेगा में योजनाबद्ध रूप से पौधरोपण कार्य होगा। कार्यशाला में मैदानी अमले को पौधरोपण का सही तरीका सिखाया जायेगा और चिन्हित स्थानों पर योजनाबद्ध रूप से पौधरोपण का कार्य किया जाएगा। ग्रीन इंडिया मिशन के जरिये मनरेगा हितग्राहियों को आजीविका के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाये जायेंगे, जिससे ग्रामीण लकड़ी के लिये पेड़ों की कटाई न करे। मिशन में धरती को हरियाली से आच्‍छादित करने के साथ ही बड़े पैमाने पर व्यावसायिक वृक्षारोपण होगा जिससे पेड़ों की कटाई को रोकने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में श्रीमती शर्मा ने मध्यप्रदेश को हाथ धुलाई के विश्व कीर्तिमान के लिये मिला गिनीज बुक ऑफ रिकाड्स सर्टिफिकेट मंत्री श्री भार्गव को भेंट किया।

आयुक्त मनरेगा श्रीमती स्मिता भारद्वाज ने मिशन के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने पौधरोपण की कार्य-योजना के बारे में कहा कि मिशन में मनरेगा कन्वर्जेंस से सड़क किनारे वृक्षारोपण, नर्सरी विकास, रेशम उत्पादन और फलोद्यान विकास की गतिविधियाँ सम्पन्न की जायेंगी। व्यक्तिगत हितग्राहियों को भी पौधरोपण कार्यों से जोड़ा जायेगा। इस दौरान जिलावार पौधरोपण कार्ययोजना का प्रेजेंटेशन भी हुआ। दोनों संभाग के जिला एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और मनरेगा, वन, रेशम तथा उद्यानिकी विभाग के मैदानी अमले ने कार्यशाला में भागीदारी की।

इस अवसर पर कलेक्टर जिला होशंगाबाद श्री संकेत भोंडवे, आयुक्‍त रेशम श्री सत्यानंद, संचालक बांस मिशन श्री ए.के. भट्टाचार्य, संचालक उद्यानिकी श्री एम.एस. धाकड़ और राज्य कार्यक्रम अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन श्रीमती हेमवती बर्मन भी उपस्थित थी। अंत में संयुक्त आयुक्त श्री एम.एल. त्यागी ने आभार व्यक्त किया।

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply