- December 20, 2014
केयर्न इंडिया के साथ एमओयू : सीएसआर के अंतर्गत 20 हजार शौचालयों के निर्माण
जयपुर – पंचायती राज विभाग और तेल उत्खनन में सक्रिय कम्पनी केयर्न इंडिया के बीच शुक्रवार को 20 हजार स्वच्छ शौचालयों के निर्माण में सहयोग को लेकर एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए। एमओयू पर पंचायती राज सचिव श्री राजेश यादव और केयर्न इंडिया के हेड राजस्थान स्टेकहोल्डर रिलेशंस श्री मनोज अग्रवाल एवं सीएसआर महाप्रबंधक रितु झिंगोन ने हस्ताक्षर किये।
एमओयू के अनुसार बाड़मेर जिले की बायतु पंचायत समिति में 20 हजार शौचालयों के निर्माण में सहयोग के लिए केयर्न इंडिया प्रति शौचालय चार हजार रुपए का अतिरिक्त अंशदान देगी। स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) के अंतर्गत स्वच्छ शौचालय के निर्माण के लिए बीपीएल एवं एपीएल में अनुसूचित जाति-जनजाति, भूमिहीन मजदूर, लघु व सीमांत किसान एवं महिला मुखिया वाले शौचालय-विहीन परिवारों को 12 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इस एमओयू के अंतर्गत जिला परिषद, बाड़मेर के साथ केयर्न इंडिया की ओर से भागीदार के रूप में गैर-सरकारी संस्था ग्रामीण विकास संगठन काम करेगी। केयर्न इंडिया अगस्त 2016 तक कुल 8 करोड़ रुपए का योगदान करेगी।
उल्लेखनीय है कि कम्पनीज एक्ट, 2013 के अनुसार कम्पनियों को अपनी शुद्घ आय का कम से कम 2 प्रतिशत कॉरपोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) गतिविधियों पर र्खच करना होता है। स्वच्छ भारत मिशन को कम्पनी एक्ट, 2013 के शेड्यूल 6 के अंतर्गत सीएसआर गतिविधियों में सम्मिलित किया गया है।