केमिकल डिजास्टर मेनेजमेंट : अन्तर्राज्यीय कान्फ्रेंस : इन्दौर

केमिकल डिजास्टर मेनेजमेंट : अन्तर्राज्यीय कान्फ्रेंस : इन्दौर

इंदौर में 9 फरवरी 2015 से केमिकल (इण्डस्ट्रियल) डिजास्टर मेनेजमेंट पर अन्तर्राज्यीय क्षेत्रीय कांफ्रेंस शुरू हो रही है। यह कांफ्रेंस राज्य शासन, फेडरेशन ऑफ इण्डियन चेम्बर कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री नेशनल डिजास्टर मेनेजमेंट अथारिटी और भारत शासन के पेट्रोलियम एण्ड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में की जा रही है। होटल रेडिसन ब्लू में 11 फरवरी 2015 तक होने वाली इस कांफ्रेंस में मध्यप्रदेश और पड़ोसी राज्यों के 300 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे।

कान्फ्रेंस में देश के विख्यात विषय-विशेषज्ञ उद्योगों में आपदा प्रबंधन, आपदा की रोकथाम, आपदा होने पर त्वरित नियंत्रण आदि पर व्याख्यान देंगे। कान्फ्रेंस का उद्देश्य पेट्रोल, केमिकल, प्राकृतिक गैस के खतरों को कम से कमतर कर वैश्विक उद्योग को बेहतर सुरक्षा प्रदान करना है। कान्फ्रेंस के दौरान विभिन्न कम्पनी के प्रतिनिधि अपनी सफलता की कहानियाँ, कार्य के दौरान खतरों को कम करने के लिये अपनाई गई सफल तकनीकों, ज्वलनशील पदार्थों के परिवहन में अपनाई जा रही सतर्कता आदि उपायों का आदान-प्रदान करेंगे। प्रतिभागियों को आपात स्थिति में घटना-स्थल और इसके बाहर सक्षमता विकास प्रशिक्षण का भी सुअवसर मिलेगा। प्रत्यक्ष प्रशिक्षण के लिये 11 फरवरी को मॉक ड्रिल भी होगी।

इस दौरान दो-दिवसीय प्रदर्शनी में विभिन्न कम्पनी अपने उत्पादों, तकनीक और सेवा का प्रदर्शन करेंगी। प्रतिभागियों में रसायन उद्योग, तेल एवं गैस रिफायनरी एवं खोज इकाई, पेट्रोल, हाइड्रोकार्बन, पेट्रो-केमिकल उत्पादक, लौह एवं फौलाद उद्योग, उर्वरक, कीटनाशक, कागज, टेक्सटाइल उद्योग, फार्मास्युटिकल, सेफ्टी, सिक्युरिटी, इमरर्जेंसी एवं हेल्थ-केयर प्रोडक्ट उद्योग आदि शामिल हैं। शासकीय अधिकारियों के लिए कार्यशाला नि:शुल्क है।

सुनीता दुबे

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply