केन्द्र और राज्य सरकार संयुक्त प्रयास कर वर्ष 2022 तक हर गरीब को मकान

केन्द्र और राज्य सरकार संयुक्त प्रयास कर वर्ष 2022 तक हर गरीब को मकान

राज्य सरकार प्रत्येक गरीब परिवार को अपना स्वयं का आवास बनाने के लिये भूमि देगी। उन्हें भू-स्वामी बनाया जायेगा। केन्द्र और राज्य सरकार संयुक्त प्रयास कर वर्ष 2022 तक हर गरीब  को मकान देगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सतना जिले के मैहर में विशाल जनदर्शन संकल्प समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर ऊर्जा, खनिज साधन और जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल भी उपस्थित थे।CM-Satna-maihar

मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिक्रमण की स्थिति में किसी भी गरीब परिवार के निवास की वैकल्पिक ब्यवस्था के बाद ही उसे विस्थापित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिये लगातार कार्य कर रही है। राज्य सरकार ने फसल बीमा योजना का लाभ कृषकों को दिलवाने के उद्देश्य से नयी बीमा योजना बनाई है, जिसमें किसान-कल्याण कोष बनाया जायेगा। योजना में किसान को अत्यंत कम प्रीमियम देना होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महिलाओं की सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा बढ़ाने के लिये केन्द्र सरकार की प्राथमिकता में शामिल तीनों बीमा योजनाओं को उपयोगी बताते हुए योजनाओं से सभी पात्र महिलाओं को जोड़ने को कहा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 26 जनवरी तक अधिक से अधिक जिला अस्पतालों को डायलेसिस सुविधा से जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि शासन ने सामान्य वर्ग के गरीब विद्यार्थी को भी छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री ने मैहर को दी सौगातें

समारोह में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने क्षेत्रीय विधायक श्री नारायण त्रिपाठी द्वारा प्रस्तुत माँग-पत्र के अनुरूप मैहर शहर और क्षेत्र के विकास के लिये मैहर के सर्किल क्रमश: बदेरा, अमदरा और नादन में उप तहसील बनाने की घोषणा की। श्री चौहान ने मैहर के 30 बिस्तर अस्पताल का उन्नयन कर 160 बिस्तर का करने और अमदरा में शासकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मैहर नगर पालिका की सीमा विस्तार होने से मैहर शहर की पेयजल व्यवस्था के लिये पानी की टंकी, फिल्टर प्लांट और एनीकेट के लिये 35 करोड रूपये, मैहर से लगे गाँवों में विद्युत आपूर्ति सुधार के लिये 50 लाख रुपये और तालाब और झील-संरक्षण के लिये एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की।

जनसंपर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में बह रही विकास की गंगा गरीबी और बेकारी को हटाने का कार्य कर रही है। सांसद श्री गणेश सिंह, विधायक मैहर श्री नारायण त्रिपाठी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। आभार प्रदर्शन भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह बघेल ने किया।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply