- February 10, 2015
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री : स्वाइन फ्लू की समीक्षा
जयपुर – केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय कृमि उन्मूलन कार्यक्रम की घोषणा के बाद इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान में प्रदेश में संचालित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रमों एवं प्रदेश में स्वाइन फ्लू की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने प्रदेश में स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिये किये जा रहे प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया।
श्री नड्डा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर से स्वाइन फ्लू के बारे में जनचेतना जागृत करने के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक सहयोग के लिये राष्ट्रीय स्तर से भी विशेषज्ञ दल भिजवाये जा रहे हैं। उन्होंने प्रदेश में स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिये किये जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी ली एवं आवश्यक केन्द्रीय सहयोग उपलब्ध कराने के लिये आश्वस्त किया।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि प्रदेश में स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिये सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों में आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही सभी जिला अस्पतालों में सेम्पल कलेक्शन केन्द्र एवं सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों में स्वाइन फ्लू के सेम्पल की जांच की व्यवस्था की गयी है। सेम्पल जांच की बढ़ती मांग की आवश्यकता के कारण इसे आउटसोर्स भी किया गया है। स्वाइन फ्लू रोगियों के लिये अलग से आउटडोर, अलग से आईसोलेशन वार्ड, डेडीकेटेड आईसीयू एवं वेन्टीलेटर्स की व्यवस्था की गयी है।
श्री राठौड़ ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में राजस्थान अग्रणी है। राजस्थान की विशिष्ट भौगोलिक एवं प्राकृतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुये स्वस्थ प्रदेश के निर्माण में अधिक केन्द्रीय संसाधनों की आवश्यकता है। उन्होंने वर्तमान वित्तीय वर्ष में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से स्वीकृत 2100 करोड़ रुपये की राशि को बढ़ाने की आवश्यकता प्रतिपादित की।
केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव श्री बीपी शर्मा, अतिरिक्त सचिव एवं मिशन निदेशक श्री सीके मिश्रा व संयुक्त सचिव स्वास्थ्य डॉ. राकेश कुमार भी बैठक में मौजूद थे।
प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री मुकेश शर्मा, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री जेसी महान्ति एवं मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री नवीन जैन ने अपने प्रस्तुतिकरण में राजस्थान को मिलने वाली राशि बढ़ाकर 3 हजार करोड़ रुपये करने की कार्ययोजना प्रस्तुत की।
स्वाइन फ्लू की राज्य स्तरीय टॉस्क फोर्स के अध्यक्ष डॉ. अशोक पनगडिय़ा ने प्रदेश में स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिये किये जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम श्री नीरज के पवन, संयुक्त सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. एसपी सिंह, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. बी.आर.मीणा, एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. यूएस अग्रवाल, अधीक्षक डॉ. मानप्रकाश शर्मा, जेके लॉन अधीक्षक डॉ. एसडी शर्मा सहित केन्द्र व राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।
—