• January 25, 2017

केंद्र व प्रदेश सरकार का बजट आमजन के हितों के अनुरूप : कैप्टन अभिमन्यु

केंद्र व प्रदेश सरकार का बजट आमजन के हितों के अनुरूप : कैप्टन अभिमन्यु

बहादुरगढ— हरियाणा सरकार में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार का मौजूदा बजट हर जन के लिए सकारात्मक रूप से सहयोगी रहेगा। आम बजट में हर तबके का ध्यान रखा जाएगा और अर्थव्यवस्था की मजबूती को ध्यान में रखते हुए बजट पारित होगा।

कैप्टन अभिमन्यु सोमवार को गांव मेहंदीपुर डाबौदा कलां में आयोजित देश प्रेम दिवस कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश का आम बजट सबका साथ सबका विकास की सोच के अनुरूप ही होगा। देश की एकता व अखंड़ता के रूप में भारत देश विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है।

बातचीत के दौरान कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी द्वारा नोटबंदी का लिया गया फैसला आतंकवाद, नक्सलवाद, भ्रष्टाचार व कालाधन रखने वालों के खिलाफ आर्थिक दृढ़ता का सफलतम कदम है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को सृदृढ़ करने का जो यह फैसला लिया गया है यह आर्थिक आजादी के रूप में सशक्त निर्णय है। 23 Mehndipur

कालाधन पर रोक लगाते हुए सरकार ने हर पहलु को ध्यान में रखते हुए कार्य किया है ताकि आमजन को सीधे तौर पर लाभ पहुंचाया जा सके। एक सवाल के जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि आमजन के हितों को देखते हुए जीएसटी एक जुलाई से लागू होने जा रहा है। यह भी आर्थिक व्यवस्था की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने नेता जी सुभाष चंद्र बोस को स्मरण करते हुए कहा कि किन परिस्थितयों में नेता जी गायब हुए और आज तक उनका कोई पता क्यों नहीं चला यह भी शोध व अनुंसधान का विषय है। उन्होंने कहा कि देश के महान वीर योद्धाओं को याद रखते हुए हम स्वर्णिम भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं। भारत देश पुरानी सभ्यता व संस्कारों वाला देश है और ऐसे में हमें किसी भी रूप से स्वाभिमान से समझौता करने की जरूरत नहीं है।

विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि नोटबंदी का फैसला आर्थिक आंदोलन के रूप में एक अहम फैसला है जिसके तहत कालाधन रखने वालों के साथ ही नकली नोटों के गिरोह, भ्रष्टाचार पर बड़ी मार है। उन्होंने आम बजट का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु द्वारा सभी वर्गों का मान-सम्मान रखते हुए सभी को साथ लेकर चलने वाला बजट पेश किया जाएगा।

देश प्रेम दिवस पर मेहंदीपुर डाबौदा में हुआ ध्वजारोहण
– वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने विधायक नरेश कौशिक सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में फहराया तिरंगा
बहादुरगढ़, 23 जनवरी नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती गांव मेहंदीपुर डाबौदा कलां में सोमवार को देश प्रेम दिवस के रूप में मनाई गई। गांव के मुख्य चौराहे पर नेता जी को याद करते हुए तिरंगा फहराया गया और युवा पीढ़ी को देश प्रेम के प्रति समर्पित भावना के साथ आगे बढऩे की सीख दी गई। ध्वजारोहण कार्यक्रम में हरियाणा सरकार के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु बतौर मुख्यातिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता डा.संबित पात्रा उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक नरेश कौशिक ने की। ग्राम पंचायत की ओर से सरंपच महेंद्र सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों का मान-सम्मान पगड़ी बांधकर किया। कैप्टन अभिमन्यु ने विधायक नरेश कौशिक सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में रा
ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहराते हुए सलामी दी।
कार्यक्रम में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हम उस देश के वासी हैं जहां संस्कार व संस्कृति का समावेश है। ऐसी महान धरा पर अमर शहीद भक्त सिंह, राजगुरू, सुखदेव सहित अनेक वीर शहीदों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया और स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी में अतुलनीय योगदान देते हुए देश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि आज के दिन कटक में नेता जी सुभाष चंद्र बोस का जन्म हुआ था और उनके जन्म दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम देश के लिए एक मिसाल है वीर योद्धाओं के जीवन को नमन करने की। देश व प्रदेश में महान शख्सियत की जयंती को पर्व के रूप में मनाया जा रहा है और नौनिहालों व युवाओं को सत मार्ग की ओर ले जाने में इस प्रकार के आयोजन निश्चित तौर पर सकारात्मक पहल है। राष्ट्रभक्ति के संस्कार पैदा करने के लिए देशभक्ति आयोजन बेहद जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव के साथ सभी को आगे चलना होगा तभी देश के विकास में हर शख्स की सक्रिय भागीदारी रहेगी। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को नेता जी के दिखाए मार्ग पर आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया और कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा उठाया गया यह कदम युवा शक्ति को नए मार्ग की ओर ले जाने में सराहनीय कार्य है।

देशभक्ति कार्यक्रम एकता व अखंडता बनाए रखने के द्योतक : कौशिक
विधायक नरेश कौशिक ने हलके के जनप्रतिनिधि के तौर पर कार्यक्रम में पहुंचे अतिथिगण का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भारत देश एकता व अखंड़ता का द्योतक है और ऐसी वीर धरा ने देश की आन-बान-शान के लिए वीर सपूतों को जन्म दिया है। नेती जी सुभाष चंद्र बोस सहित अन्य वीर शहीद व स्वतंत्रता सेनानी के त्याग व बलिदान का गौरवपूर्ण इतिहास हमारी भावी पीढ़ी के लिए देश प्रेम की भावना जागृत करने की अनूठी मिसाल है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन देश के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेवारी निभाने के लिए उल्लेखनीय है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाने के लिए सभी को सजग रहना होगा और देश का मान बढ़ाना होगा।

कार्यक्रम में मंच संचालन डा.नरेश वत्स द्वारा बेहतर ढंग से किया गया। स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी तथा इस मौके पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन हुआ।

इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता डा.संबित पात्रा, पूर्व डीजीपी रंजीव दलाल, भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल, जिप चेयरमैन परमजीत सौलधा, ब्लाक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि युद्धवीर भारद्वाज, ग्राम पंचायत सरपंच महेंद्र सिंह, ब्रिगेडियर खजान सिंह दलाल, कर्नल राज सिंह, कर्नल तेज सिंह दलाल, राजपाल शर्मा, महाबीर सुहाग, कुलदीप भारद्वाज, राजेश कुमार, कैप्टन बलवान खत्री, कैप्टन राम सिंह दलाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply