• January 8, 2019

कृषि विपणन और उद्यानिकी विभाग की समीक्षा

कृषि विपणन और उद्यानिकी विभाग की समीक्षा

जयपुर———अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि श्री पी.के.गोयल ने पंत कृषि भवन में कृषि विपणन विभाग, कृषि विपणन बोर्ड और उद्यानिकी विभाग की गतिविधियों, कार्यक्रमों और योजनाओं की समीक्षा की।

श्री पी.के. गोयल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे फील्ड में जाकर विभागीय योजनाओं की मॉनटरिंग करें, ताकि योजनाओं का क्रियान्वयन त्वरित और पारदर्शिता तरीके से हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मुख्यालय में बैठकर योजनाओं की कागजी समीक्षा की जगह, फील्ड में जाकर हकीकत जानकर काम करें।

अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री गोयल ने कृषि विपणन विभाग और कृषि विपणन बोर्ड की समीक्षा करते हुए, अधिकारियों को पीएचएम गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने विभाग द्वारा पोस्ट हार्वेट मैनेजमेंट गतिविधियों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की और इसमें गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाना होना चाहिए।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कृषि और सम्बद्ध विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी वर्ष में शुरू होने वाली योजनाओं से सम्बंधित टेंडर प्रक्रिया को पूर्व में पूरा कर लिया जाए, ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की देरी न हो।

श्री गोयल ने उद्यान विभाग की समीक्षा करते हुए प्रत्येक जिले के अलग से फसल चिन्हित कर, उसके उत्पादन को प्रोत्साहन देने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

बैठक में उद्यानिकी विभाग के निदेशक श्री मोहन लाल यादव, कृषि विपणन विभाग के निदेशक श्री दीपक नंदी, कृषि विपणन बोर्ड की प्रशासक डॉ. वीना प्रधान, संयुक्त सचिव कृषि श्री एस.पी. सिंह सहित सम्बंधित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

Related post

बिहार बजट : सभी पंचायतों में कन्या विवाह मंडप, बेगूसराय में कैंसर अस्पताल,पटना में महिला हाट

बिहार बजट : सभी पंचायतों में कन्या विवाह मंडप, बेगूसराय में कैंसर अस्पताल,पटना में महिला हाट

वित्त वर्ष 2004-05 में उनके सत्ता संभालने से ठीक पहले बिहार के बजट का आकार 23,885…
महिलाओं के लिए सुख की परिभाषा बदलने वाली महिला

महिलाओं के लिए सुख की परिभाषा बदलने वाली महिला

कल्पना पांडे :   1929 में अमेरिका के विचिटा में जन्मी बेट्टी डॉडसन (पीएच.डी.) ऐसे दौर में बड़ी…
यहां कठिनाइयों से गुज़रती है ज़िंदगी

यहां कठिनाइयों से गुज़रती है ज़िंदगी

सुप्रिया सिन्हा (पटना)—–  देश के बड़े शहरों और महानगरों में दो तरह की ज़िंदगी नज़र आती…

Leave a Reply