कृषि महोत्सव-2015 : 68 हजार किसान क्रेडिट-कार्ड

कृषि महोत्सव-2015 : 68 हजार किसान क्रेडिट-कार्ड

कृषि महोत्सव-2015 के दौरान प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में 38 हजार 51 कृषक, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 47 हजार 306 कृषक तथा अटल पेंशन योजना से 5,495 कृषक को लाभान्वित किया गया।

प्रदेश के 313 विकासखण्ड में कृषि क्रांति-रथ के माध्यम से किसानों को शासन की जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। कृषि वैज्ञानिकों और कृषि अधिकारियों द्वारा किसानों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया।

एक सप्ताह में परीक्षण के लिये 62 हजार 714 मिट्टी के नमूने लिये गये। साथ ही 68 हजार 391 किसान क्रेडिट-कार्ड का वितरण किया गया। 19 हजार 952 खेतों के स्थाई पम्प कनेक्शन दिये गये। विशेष पोषण दिवस में 779 क्विंटल अनाज एकत्रित किया गया। इस दौरान 1387 राजस्व प्रकरण हल हुए। इनमें 400 अविवादित नामांतरण, 718 फौती नामांतरण, 131 अविवादित बँटवारा तथा 138 सीमांकन प्रकरण शामिल हैं।

बलराम तालाब योजना के 700 नवीन कार्य का शुभारंभ किया गया। भ्रमण के ग्रामों में वितरित 7,918 स्प्रिंकलर एवं 1,678 ड्रिप का भौतिक सत्यापन किया गया। विकासखण्ड-स्तरीय 53 संगोष्ठियाँ हुई।

मुख्यमंत्री खेत-तीर्थ योजना के 245 दल के भ्रमण से 11 हजार 528 कृषक लाभान्वित हुए। उद्यानिकी विभाग द्वारा भ्रमण के गाँवों में वितरित 4,586 ड्रिप एवं 211 पॉली हाउस, 1198 ग्रीन हाउस एवं भ्रमण के गाँवों में 760 बलराम तालाब योजना के कार्यों का भौतिक सत्यापन किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा 2,648 शिविर लगाकर 27 हजार 722 पशु का बांझपन दूर किया गया।

औषधि एवं मिनरल मिश्रण के वितरण से 2 लाख 72 हजार 398 पशु लाभान्वित किये गये। टीकाकरण से 47 हजार 741 पशु, बधियाकरण से 16 हजार 510 पशु तथा 17 हजार 764 कृत्रिम गर्भाधान किया गया। एक लाख 90 हजार 577 पशु का उपचार किया गया। इसके अलावा 132 नवीन दुग्ध उत्पादक समितियाँ गठित की गयी।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply