• October 15, 2018

कृषि क्षेत्र में जलभराव की समस्या समाधान जारी– उपायुक्त सोनल गोयल

कृषि क्षेत्र में जलभराव की समस्या समाधान जारी–  उपायुक्त सोनल गोयल

झज्जर ———- उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि जिला में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए निकासी का कार्य दिनरात जारी है। कार्य की प्रगति को देखते हुए इस महीने से अंत तक कृषि क्षेत्र में जलभराव की समस्या समाप्त हो जाएगी। उन्होंने यह जानकारी सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हरियाणा के वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को दी।

हरियाणा के वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए झज्जर सहित राज्य के करीब आधा दर्जन जिलों में जलनिकासी के कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली।

वीडियो कांफ्रेंस के दौरान राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं वित्तायुक्त केशनी आनंद अरोड़ा, सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग के प्रधान सचिव अनुराग रस्तोगी तथा उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के सीएमडी शत्रुजीत कपूर भी उपस्थित रहें।

श्रीमती सोनल गोयल ने बताया कि झज्जर जिला के 87 गांवों की करीब 13,630 एकड़ भूमि में जलभराव की समस्या थी। जिस पर डीजल से चालित 73 व बिजली चालित 210 पंप सेट लगाकर जलनिकासी का कार्य दिनरात जारी है।

एसडीएम, बीडीपीओ व राजस्व विभाग के अधिकारी जलनिकासी के कार्य की नियमित मॉनीटरिंग कर रहें हैं। साथ ही निकासी के कार्य की दैनिक प्रगति रिपोर्ट भी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि जलनिकासी में लगे सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य कर रहे हैं।

उपायुक्त ने बताया कि जलनिकासी के कार्य की प्रगति को देखते हुए आगामी 30 अक्टूबर तक कृषि क्षेत्र में जलभराव की समस्या नहीं रहेगी। रबी सीजन की बिजाई से पहले पानी की निकासी करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आधे से अधिक कृषि क्षेत्र में जलनिकासी का कार्य पूरा हो चुका है। वीडियो कांफ्रेंस के उपरांत उन्होंने जलनिकासी से जुड़े विभागों के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।

Related post

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के प्रयास

एयरोस्पेस क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा डी.पी.एस.यू. और डी.आर.डी.ओ. के…

PIB Delhi ——- भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की क्षमताओं में वृद्धि के लिए अधिकार प्राप्त समिति…
राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक

PIB Delhi—-_— केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गोवा के…
मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…

Leave a Reply