- May 16, 2023
कृषक ऋण माफी योजना 31 मार्च 2023
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के डिफॉल्टर किसानों पर बकाया कालातीत फसल ऋण के ब्याज माफ करने के लिये मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजना में 31 मार्च 2023 की स्थिति में अल्पकालीन फसल ऋण एवं मध्यकालीन परिवतर्तित ऋण को मिलाकर कुल 2 लाख रुपये तक के बकाया ऋण (मूलधन एवं ब्याज) वाले डिफाल्टर कृषकों के ब्याज माफ किये जायेंगे। ब्याज की प्रतिपूर्ति राज्य शासन द्वारा की जावेगी। आवेदन पत्र के साथ कृषकों को एक घोषणा पत्र देना होगा जिसमें यह उल्लेखित होगा कि वे वर्तमान एवं भूतपूर्व सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका एवं नगर परिषद-निगम के अध्यक्ष कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष, सहकारी बैंक अध्यक्ष तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा गठित निगम मण्डल अथवा बोर्ड अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष नही हैं। साथ ही कृषक आयकरदाता न हो।
सहकारिता के मान से बड़वानी को खरगोन जिले से अलग करें
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि बड़वानी जिले का गठन वर्ष 1998 में हुआ था, परंतु सहकारिता के मान से अभी भी यह खरगोन जिले में ही कार्य कर रहा है। मुख्य कार्यालय खरगोन में स्थित होने के कारण किसानों, अधिकारियों और कर्मचारियों को परेशानी होती है। श्री पटेल ने आश्वासन दिया कि बड़वानी को पृथक सहकारिता जिला बनाने के लिये उच्चस्तरीय प्रयास कर जल्द ही इस विसंगति को दूर करेंगे। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का मुख्य कार्यालय जिले में ही होने पर किसानों को खरगोन नहीं जाना पड़ेगा।