• July 21, 2015

कृमि नियंत्रण अभियान में तीन वर्षीय सहयोग का एमओयू साईंड

कृमि नियंत्रण अभियान में तीन वर्षीय सहयोग का एमओयू साईंड

जयपुर -प्रदेश में कृमि नियंत्रण कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य, महिला व बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग एवं अंतर्राष्ट्रीय संगठन यूनिसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन व इविडेंस एक्शन एकजुट होकर सहभागिता करेंगे। इसके लिए सोमवार को अपरान्हृ स्वास्थ्य भवन में डपलेपमेंट पार्टनर्स के साथ बैठक आयोजित की गयी एवं सहयोग के 3 वर्षीय एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। कृमि नियंत्रण अभियान में आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं सीनीयर सैकेण्डरी तक के स्कूली बच्चों को पेट में कृमि बचाव की दवा पिलायी जाती है।

मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री नवीन जैन ने बताया कि प्रदेश में कृमि नियंत्रण कार्यक्रम का पहला चरण विगत् फरवरी में आयोजित किया गया था। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत् एक वर्ष से पांच साल की उम्र के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर एवं राजकीय विद्यालयों में
19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि रक्षक दवा खिलायी जाती है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र में सक्रिय अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं का अभियान में तकनीकी सहयोग लिया जायेगा।
बैठक में निदेशक आरसीएच डॉ. वी.के.माथुर, उप सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री शाहीन अली खान, निदेशक शिक्षा विभाग के श्री सुवालाल, सर्व शिक्षा अभियान की अतिरिक्त आयुक्त श्रीमती प्रिया बलराम शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती बिन्दु, यूनीसेफ के राजस्थान प्रमुख श्री सैम्युअल, एवीडेंस एक्शन की निदेशक श्रीमती प्रिया झा सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply