कुसमुर में उल्टी-दस्त – जांच एवं उपचार का कार्य जारी

कुसमुर में उल्टी-दस्त – जांच एवं उपचार का कार्य जारी

महासमुंद—(छत्तीसगढ)———मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महासमुंद डॉ. एस.बी. मंगरूलकर ने आज बसना विकासखंड के ग्राम कुसमुर का भ्रमण किया गया। उन्होंने भ्रमण के उपरांत गांव की वस्तु स्थिति बताते हुए स्पष्ट किया कि गांव में हैजा नहीं है। कुछ दिवस पहले यहां ट्टटी-उल्टी की शिकायत प्राप्त हुई थी और शुरूआत की दिनों में तीन लोगों की मृत्यु हुई थी।

वर्तमान में गांव में चिकित्सकीय दल तैनात है। गांव के ऐसे लोग जिन्हें दस्त की शिकायत है, का चिकित्सकीय दल द्वारा उपचार किया जा रहा है। वर्तमान में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। आज 22 अक्टूबर को गांव में केवल 2 मरीज दस्त से ग्रसित है, इनका उपचार अस्थाई अस्पताल जो कि स्कूल में संचालित है, के माध्यम से किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महासमुंद यह भी बताया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा गांव के सभी 7 नलकूपों एवं पेयजल स्त्रोतों का जल शुध्दिकरण किया गया है तथा पानी की सेंपल जांच के लिए भेजा गया है। इसके अलावा स्टूल सेम्पल जांच के लिए मेडिकल कालेज रायपुर भेजा गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने यह भी बताया कि अज्ञानतावश कुछ ग्रामीणों द्वारा ’ग्राम में हैजा फैला है’ का बोर्ड लगाया गया था, यह सही नहीं है। भ्रमण के दौरान सरपंच एवं गणमान्य नागरिकों को बताया गया कि यह बीमारी हैजा नहीं हैं। इस समझाईश के बाद इस भ्रामक बोर्ड को हटा दिया गया है।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply