कुक्कुट विकास निगम के पार्लर पर 24X7 उपलब्ध है कड़कनाथ

कुक्कुट विकास निगम के पार्लर पर 24X7 उपलब्ध है कड़कनाथ

भोपाल :– राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम के कोटरा सुल्तानाबाद रोड स्थित पार्लर पर कड़कनाथ और अन्य मुर्गे लोगों के लिये 24 घंटे उपलब्ध हैं। रोग-प्रतिरोधक क्षमता के कारण इसकी सर्दियों में प्रदेश ही नहीं देश में भी काफी मांग है।

प्रबंध संचालक राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम श्री एच.बी.एस. भदौरिया ने बताया कि मूलत: प्रदेश के झाबुआ, अलीराजपुर, धार और बड़वानी जिले में पाया जाने वाला कड़कनाथ कम वसा और अधिक प्रोटीन के चलते काफी लोकप्रिय है। इसमें लगभग 27 प्रतिशत क्रूड प्रोटीन, 2500 कैलोरी, कोलस्ट्राल 100 ग्राम में 185 मिलिग्राम, लिनोलिक एसिड 24 प्रतिशत पाया जाता है। जबकि दूसरे मुर्गे में क्रूड प्रोटीन लगभग 18 प्रतिशत, कैलोरी 3000, वसा 25 प्रतिशत, कोलस्ट्राल 100 ग्राम में 218 मिलिग्राम और लिनोलिक एसिड 21 प्रतिशत पाया जाता है। अन्य के मुकाबले कड़कनाथ में संक्रामक बीमारियाँ भी कम होती हैं। पोल्ट्री व्यवसायी अन्य मुर्गे के मुकाबले कई गुना अधिक दाम मिलने के कारण इसे पालना बहुत पसंद करते हैं। कड़कनाथ का माँस, खून, पर, पंजे, कलगी सभी काले होते हैं। इसका माँस काफी स्वाष्टि माना जाता है।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply