कुंअर साहब की सेवाओं का प्रतिफल देने तैयार हैं बगदरा के लोग

कुंअर साहब की सेवाओं का प्रतिफल देने तैयार हैं बगदरा के लोग

सीधी (विजय सिंह)—— कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह राहुल ने चुरहट विधान सभा क्षेत्र के मोहनिया, बड़खड़ा, अमरपुर, बड़ोखर, बूसी, कपुरी बेदौलिहान, पड़खुरी, पचोखर, डढ़िया, छोटा टीकठ की हरिजन-आदिवासी बस्तियों में जन सभा की।

उन्होंने बतलाया कि सीधी संसदीय क्षेत्र के अन्य विधान सभा क्षेत्र के लोगों का नजरिया और है। आ. दाऊ ने 50 साल तक लोगों की सेवा की, पर वह भी सीधी से लोक सभा चुनाव नहीं लड़े, मैं भी नहीं लड़ा।

चितरंगी विधान सभा क्षेत्र के बगदरा में मेरी सभा थी, वहां पहुंचते-पहुंचते रात को तकरीबन 12 बज गये। वहां देखा कि उस समय भी तकरीबन दो हजार लोग उपस्थित थे। मैने माईक हटवा दिया और कहाकि अब भाषणबाजी नहीं होगी, आपसी चर्चा होगी।

मैने पूंछा कि इतनी रात आप सब क्यों बैठे रहे ? उनका जवाब बहुत ही हृदयस्पर्शी था। उन्होंने कहाकि हम लोग कुंअर साहब के लड़के को देखने आये हैं। बगदरा के लोग कालपानी में रहते थे।

कुंअर साहब ने सबसे पहले राहत कार्य से बीछी का पहाड़ कटवाया। जब मौका मिला तो उन्होंने बिजली पानी की व्यवस्था दी। हमें पहलीबार कुंअर साहब के एहसान के बदले कुछ प्रतिफल देने का मौका मिला है, आपको देख लिया और हम सब आपके साथ हैं।

बड़खड़ा हरिजन बस्ती में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये अनुरोध किया कि गांव की पंचायती राजनीति या पट्टेदारी के विवाद में मुझे न खींचे। मैंने बगैर किसी भेदभाव के सभी लोगों की सेवा की है और करना चाहता हूं।

प्रदेश कांग्रेस महासचिव डा. महेन्द्र सिंह चैहान ने कहा- आज चुरहट क्षेत्र की जनता की आस्था व निष्ठा पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया गया है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार तो बन गई, किन्तु हम सरकार में नहीं हैं। राहुल भैया के साथ ठीक वैसा ही हुआ था, जैसे अयोध्या में भगवान श्री राम के साथ हुआ था।

कल सुबह उनका राजतिलक होने वाला था, ऐसा कुचक्र रचा गया कि उन्हें वनवास हो गया। यह नियति तय थी कि उन्हें राक्षसों का सर्वनाश करना था। राहुल भैया के साथ भी वही कुचक्र रचा गया। पर अब 3 महीने बाद आपको अपनी भूल सुधारने का फिर से मौका मिला है।

सेवानिवृत्त शिक्षक पंचम लाल साकेत ने अपने उद्बोधन में कहाकि ‘‘ जब जागें, तभी सबेरा होता है। जो खो चुके हैं, वह खो चुके। वहै खोये हुये को प्राप्त करने का, राहुल भैया को तहेदिल से, जी जान लगाकर विजयी बननाने का। सेवा निवृत्त प्राचार्य भैयालाल रावत ने कहाकि अब गफलत न हो, पिछली गलती को सुधारने का मौका मिला है।

जनेऊ पहनाकर किया कांग्रेस में स्वागत ……

चुरहट के भूतपूर्व विधायक स्व. जगत बहादुर सिंह के प्रपौत्र एवं विंध्य विकास प्राधिकरण के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष सिंह के अनुज अजय सिंह उर्फ राम सिंह बड़खड़ा को कल कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह ने जनेऊ पहनाकर कांग्रेस में स्वागत किया।

इस अवसर पर लल्लूराम – सरपंच बड़खड़ा 740, चेतमणि सोनी – सरपंच बड़खड़ा 734, मृगेन्द्र सिंह ‘‘मंटू’’, गणेश साकेत – सरपंच भितरी, दिनकर पटेल – सरपंच कुआं ने श्री राहुल का स्वागत किया।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply